करीना कपूर खान को मिला केट विंसलेट वाला किरदार, हंसल मेहता की The Buckingham Murders मिलने पर ऐसा था रिएक्शन

Published : Jan 30, 2023, 03:30 PM ISTUpdated : Jan 30, 2023, 03:38 PM IST
Kareena Kapoor

सार

करीना कपूर खान डायरेक्टर  हंसल मेहता ( Hansal Mehta) की अपकमिंग फिल्म में केट विंसलेट की मेर ऑफ ईस्टटाउन से इंस्पायरड एक किरदार निभाएंगी। इस रोल को मिलने पर करीना का  रिएक्शन कुछ ऐसा था…

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kareena Kapoor got Kate Winslet character । करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) हंसल मेहता ( Hansal Mehta) की अगली फिल्म में केट विंसलेट की मेर ऑफ ईस्टटाउन से इंस्पायरड एक किरदार निभाएंगी। एक्ट्रेस ने यूके में द बकिंघम मर्डर्स टाइटल वाले इस प्रोजेक्ट में अपने पार्ट की शूटिंग पूरी की है। करीना कपूर हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स में लीड कैरेक्टर का रोल प्ले कर रही हैं। इस प्रोजेक्ट में में उनका कैरेक्टर केट विंसलेट की मेर ऑफ ईस्टटाउन (Mare Of Easttown) से इंस्पायर है।

इंग्लिश में हैं ज्यादातर डायलॉग

यह फिल्म बालाजी टेलीफिल्म्स और महाना फिल्म के बैनर तले बनाई जा रही है। एक्ट्रेस ने बताया कि कि वह निर्देशक हंसल और बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर द्वारा निर्माता के रूप में बोर्ड पर आने के लिए पूरी तरह से कंफर्म थीं। करीना के मुताबिक, इस फिल्म के 80 फीसदी डायलॉग अंग्रेजी में और 20 फीसदी हिंदी में हैं।

द बकिंघम मर्डर्स के बारे में करीना का रिएक्शन

करीना ने एक इंटरव्यु में Hollywood trade magazine Variety को बताया कि, "मुझे ईस्टटाउन की मेर पसंद है और जब हंसल मेरे पास आए, तो मैंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे करने के लिए मैं वास्तव में बेहद एक्साइटेड थी । करीना इस मूवी में एक डिडेक्टिव पुलिस के किरदार में नज़र आएंगी ।

वह एक मां और डिडेक्टिव के कैरेक्टर में नज़र आएंगी, जिसे बकिंघमशायर के एक छोटे से शहर में एक मर्डर की इंवेस्टीगेशन करनी है। अपकमिंग फिल्म का वर्किंग टाइटल द बकिंघम मर्डर्स है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करेंगी डेब्यू

मर्डर मिस्ट्री के अलावा, करीना ने सुजॉय घोष की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स की शूटिंग भी पूरी की है, जो जापानी राइटर हिगाशिनो कीगो के पॉप्युलर नॉबिल पर बेस्ड है। इस नेटफ्लिक्स फिल्म के जरिए वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहीं हैं, इसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी हैं।

द क्रू की शूटिंग करेंगी शुरू

द बकिंघम मर्डर्स और द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के अलावा, करीना द क्रू की शूटिंग मार्च 2023 में शुरू कर सकती हैं। राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तब्बू और कृति सेनन भी हैं।

ये भी पढ़ें..

SRK की पठान का गदर लेकिन इस मामले में बाहुबली-RRR-KGF 2 से रह गई पीछे, पर पछाड़ डाला आमिर-अक्षय को

मेहंदी सेरेमनी में अथिया को लाड करते दिखे KL Rahul, बेटी के संगीत में नाचे सुनील शेट्टी, UNSEEN PHOTOS

शाहरुख खान की 8 FLOP फिल्में जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई, 1 का हाल जान नहीं होगा यकीन

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें