Aarya 3 : हाथ में सिगार-पिस्टल और चेहरे पर टशन के साथ सामने आया सुष्मिता सेन का रोबदार अंदाज

Published : Jan 30, 2023, 01:44 PM ISTUpdated : Jan 30, 2023, 01:45 PM IST
aarya 3 starts shooting sushmita sen all set to back in a fierce avatar KPJ

सार

सुष्मिता सेन ने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेब सीरीज आर्या 3 का टीजर शेयर किया है। उन्होंने टीजर शेयर कर बताया कि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। उनकी पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक बार फिर अपनी वेब सीरीज आर्या (Aarya) के नए सीजन के साथ लौट आई हैं। कुछ मिनट पहले ही मेकर्स ने आर्या 3 (Aarya 3) का धांसू टीजर रिलीज किया है। सामने आए टीजर में सुष्मिता एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है। डिज्नीप्लस हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वेब सीरीज का टीजर रिलीज किया है। वेब सीरीज के एक छोटी सी क्लिप शेयर कर बताया कि इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। रिलीज हुई क्लिप में देखा जा सकता है कि सुष्मिता हाथ में सिगार लिए धुंआ उड़ाती नजर आ रही है। वह एक टेबल पर बैठी और पास में पिस्टल भी रखी हुई है। उनका रौबदार अंदाज सभी को भा रहा है। उन्होंने काले रंग का फुल स्लीव्स टॉप और बड़ा सा गॉगल लगा रखा है। टीजर शेयर कर उन्होंने लिखा- वापस आ गई है और उसका मतलब बिजनेस.. #HotstarSpecials #Aarya3, अभी शूटिंग कर रहे हैं। जल्द ही @disneyplushotstar पर आ रहा है।

 

 

ऐसे है आर्या 3 के टीजर में सुष्मिता सेन का स्टाइल

आर्या 3 का जो टीजर सामने आया है, उसमें उसके शुरुआता में दिखाया जाता है कि कोई सिगार के केस से सिगार निकाल रहा है और फिर उसे जला रहा है। इसके बाद वो पिस्टल को लोड कर रहा, फिर लिखा आता है, गेस करें कौन है ये.. इसके बाद सुष्मिता सेन अपने स्टाइलिश लुक में नजर आती है। टीजर पर सुष्मिता की बेटी रिनी ने कमेंट करते हुए लिखा- आप असत्य हो। एक शख्स ने ने लिखा- मैं नए सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। एक अन्य ने लिखा- सुपर क्लासिक.. सिगार से साथ काफी जच रही है आप, सीरीज का इंतजार है। एक ने लिखा- वाह क्या सरप्राइज है। एक बोला- बहुत इंतजार करवा दिया आपने मैडम। एक बोला- मैडम आप सभी रोल में बेहद खूबसूरत लगती है.. न्यू सीजन का इंतजार है।

2020 में आर्या से सुष्मिता सेन ने किया था ओटीटी पर डेब्यू

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज आर्या ने सुष्मिता सेन ने 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। उनकी यह वेब सीरीज काफी पसंद की गई। सीरीज में उन्होंने एक मजबूत मां का किरदार निभाया, जो अपने परिवार को अपराध की दुनिया से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती है। सीरीज में सिकंदर खेर खास रोल में हैं। इसका दूसरा पार्ट भी काफी हिट रहा था। दूसरे पार्ट के स्ट्रीम होने के बाद से फैन्स इसके तीसरे भाग का इंतजार लंबे समय से कर रहे है। कहा जा रहा है न्यू सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसके डायरेक्टर राम माधवानी हैं।

 

ये भी पढ़ें..

SRK की पठान का गदर लेकिन इस मामले में बाहुबली-RRR-KGF 2 से रह गई पीछे, पर पछाड़ डाला आमिर-अक्षय को

मेहंदी सेरेमनी में अथिया को लाड करते दिखे KL Rahul, बेटी के संगीत में नाचे सुनील शेट्टी, UNSEEN PHOTOS

शाहरुख खान की 8 FLOP फिल्में जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई, 1 का हाल जान नहीं होगा यकीन

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें