वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, शाहरुख खान की फिल्म 5 दिन में 500 Cr पार

Published : Jan 30, 2023, 10:54 AM ISTUpdated : Jan 30, 2023, 10:57 AM IST
shahrukh khan pathaan worldwide box office collection day 5 cross 500 crore as per reports KPJ

सार

शाहरुख खान की फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर हंगामा देख फैन्स क्रेजी हो रहे है। फिल्म इंडिया के साथ वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 550 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 282 करोड़ रुपए कमाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) ने घरेलू ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रखा है। फिल्म की नॉनस्टॉप कमाई जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान अपनी रिलीज के साथ भी नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। पठान के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के टोटल आंकड़े सामने आ गए हैं। कहा जा रहा है कि पठान 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है। पांचवें दिन यानी रविवार को पठान ने 62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस हिसाब से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 5 दिन में 282 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 5 दिन में 550 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

 

 

शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी

शाहरुख खान करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे। उनका कमबैक काफी धमाकेदार रहा। उनकी फिल्म पठान जिन तरह से कमाई कर कर रही है, उसे देखकर कईयों को यकीन नहीं हो रहा है। वहीं, दूसरी और उनके फैन्स ओवर एक्साइटेड हैं। 25 जनवरी की रिलीज हुई फिल्म का क्रेज सिनेमाघरों में अभी भी कम नहीं हुआ है। अभी भी सिनेमाघरों में शोज हााउसफुल जा रहे हैं। थिएटर्स में शाहरुख का स्टारडम साफ नजर आ रहा है। पठान ने कई ट्रेड एनालिस्ट्स के गणित को गलत साबित कर दिया है।

मंडे से पठान की असली परीक्षा

शाहरुख खान की पठान को अपनी रिलीज से लेकर अब तक यानी 5 दिनों तक छुट्टियों का जबरदस्त फायदा मिला। लेकिन पठान की असली परीक्षा मंडे से शुरू होगी। इस सप्ताह कोई छुट्टी नहीं है। यह देखना मजेदार होगा कि वर्किंग डेज में पठान को कैसे रिस्पॉन्स मिलता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पठान का क्रेज देखते हुए वर्किंग डेज में भी पठान को अच्छी कमाई की उम्मीद हैं।

कुछ ऐसा रहा 5 दिन का कलेक्शन

बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की फिल्म पठान को पहले ही दिन से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन पठान ने 68 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। तीसरे दिन फिल्म ने 34 करोड़ कमाए वहीं, वीकेंड पर यानी शनिवार-रविवार को फिल्म ने 55 और 62 करोड़ रुपए का बिजनेज किया। कुल मिलाकर फिल्म ने पांच दिन में 282 करोड़ की बंपर कमाई की है।

 

ये भी पढ़ें..

मेहंदी सेरेमनी में अथिया को लाड करते दिखे KL Rahul, बेटी के संगीत में नाचे सुनील शेट्टी, UNSEEN PHOTOS

शाहरुख खान की 8 FLOP फिल्में जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई, 1 का हाल जान नहीं होगा यकीन

Pathaan की आंधी में उड़े आमिर-अक्षय-सलमान सहित ये स्टार्स, SRK की मूवी ने इन 8 फिल्मों को ऐसे पछाड़ा

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें