Pathan Box office Collection: भारत में ब्लॉकबस्टर शाहरुख खान की पठान, पांचवें दिन किया बड़ा धमाका

Published : Jan 30, 2023, 08:14 AM ISTUpdated : Jan 30, 2023, 09:49 AM IST
pathaan box office collection day 5 shahrukh khan film on its way to 300 crore club KPJ

सार

शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त जलवा दिखा रही है। फिल्म की बंपर कमाई की रफ्तार कम नहीं हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपने पांचवें दिन भी शानदार कमाई की है। फिल्म ने अभी तक 282 करोड़ रुपए कमा लिए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म के पांचवें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जल्द ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा छू लेंगी। फिल्म ने पांचवें दिन तक कुल 282 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने संडे को करीब 62 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये आने वाले समय में कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ना और बनाना शुरू कर दिए थे। इतना ही पठान सबसे तेजी से 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बनी है।

पठान के बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन

शुरुआती अनुमानों के अनुसार पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन कुल 62 करोड़ रुपए की कमाई की है। रिलीज के बाद अपना पहला रविवार मनाते हुए, पठान ने पांचवें दिन भी बड़ी कमाई की है। अगर शुरुआती अनुमान कुछ भी हो, तो भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5 दिनों में 282 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने की राह पर है। पठान ने घरेलू बाजार पर सभी का प्यार जीतने के अलावा विश्व स्तर पर भी सफलतापूर्वक शुरुआत की।

पहले से पांचवे दिन तक पठान की कमाई

आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाना शुरू कर दिया था। फिल्म की कमाई की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म का कमाई में लागातर इजाफा ही देखने को मिल रही है। फिल्म को छुट्टियों का जबरदस्त फायदा मिला यौर यहीं वजह ही इसकी कमाई के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया। फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 68 करोड़ रुपए की कमाई की। तीसरे दिन कमाई थोड़ी कम हुई यानी फिल्म ने 34 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, शनिवार-रविवार को फिल्म ने 55 और 62 करोड़ रुपए कमाए। कुल मिलाकर फिल्म ने पांच दिन में 282 करोड़ का बिजनेस किया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अभी और बंपर कमाई करने की संभावना है।

नॉर्थ अमेरिका में बॉक्स ऑफिस पर पठान ने तोड़ा रिकॉर्ड

पठान भारत में लगभग 5,500 स्क्रीन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर (100 देशों में) 2,500 स्क्रीन पर रिलीज हुई। विदेशों में 2,500 स्क्रीनों में से फिल्म को अमेरिका के 694 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया। अमेरिका के मीडिया हाउस वैराइटी के अनुसार फिल्म उत्तरी अमेरिका में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। सबसे बड़ी यह है कि फिल्म ने 25 जनवरी को हिंदी भाषा के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग कमाई की। वेरायटी की मानें तो पठान ने उत्तरी अमेरिका में 694 लोकेशन पर पहले दिन अनुमानित 1.86 मिलियन डॉलर की कमाई की, जो किसी भी मौजूदा रिलीज के लिए सबसे बेस्ट है।

 

ये भी पढ़ें..

शाहरुख खान की 8 FLOP फिल्में जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई, 1 का हाल जान नहीं होगा यकीन

Pathaan की आंधी में उड़े आमिर-अक्षय-सलमान सहित ये स्टार्स, SRK की मूवी ने इन 8 फिल्मों को ऐसे पछाड़ा

8 PHOTOS: एकता कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी में नैनी संग पहुंचे तैमूर-जेह, खूब रोई शिल्पा की बेटी

BOX OFFICE पर पठान का धमाका, SRK ने इस मामले में FLOP अक्षय-आमिर को चटाई धूल, इनको भी दी मात

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें