IIFA 2025 : Kareena Kapoor Khan ने शाहिद कपूर को लगाया गले, आइफा के मंच पर चमत्कार

करीना कपूर और शाहिद कपूर IIFA 2025 में मिले। उन्होंने एक दूसरे को गले लगाया, जिससे फैंस खुश हो गए। सालों बाद दोनों को साथ देखकर सब हैरान थे!

kareena kapoor Khan and Shahid Kapoor hug at iifa 2025 : करीना कपूर खान और शाहिद कपूर ( Kareena Kapoor Khan, Shahid Kapoor ) लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। 8 मार्च यानि शनिवार को ये दोनों जयपुर में आयोजित आइफा अवार्ड में एक बार फिर एक मंच पर नजर आए । इस दौरान सबको चौंकाते हुए उन्होंने हग किया, करीना ने तो शाहिद को कसकर गले लगा लिया । इस मंच पर करन जौहर भी मौजूद थे। इसके बाद करीना ने उन्हें भी गले लगकर विश  किया ।

करीना ने एक्स बॉय फ्रेड शाहिद कपूर को लगाया गले
जयपुर में IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीना कपूर और शाहिद कपूर मंच शेयर करते हुए नजर आए, दोनों एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले, दोनों स्टार ने एक दूसरे को कसकर  गले लगाया और बातचीत की, पैपराज़ी ने गले मिलते हुए और बातें करते हुए उन्हें क्लिक किया। इस जोड़ी को पसंद करने वाले लोग दोनों के इस तरह मिलने से बेहद खुश हुए।

 

 

Latest Videos

करीना और शाहिद के बीच अफेयर

जव वी मेट में गीत और आदित्य की जोड़ी सुपरहिट हुई थी। इसमें दोनों की केमेस्ट्री को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस दौरान ही उनका अफेयर भी चल रहा था। इसका फायदा फिल्म को मिला था। मूवी सुपरहिट साबित हुई थी। करीना और शाहिद ने 2000 के दशक के आखिर में लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया। उनकी फ़िदा, चुप चुप के और जब वी मेट जैसी फ़िल्में रिलेशनशिप के दौरान रिलीज हुईं थीं। फैंस ने उन्हें स्क्रीन पर और रियल लाइफ में भी एक जोड़ी के रूप में पसंद किया। हालांकि बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई, ये रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पाया था। कुछ साल बाद, करीना ने सैफ़ अली ख़ान से शादी की और उनके दो बेटे हैं। वहीं शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की है, जिससे उन्हें एक बेटा और एक बेटी है।

करीना कपूर खान देंगी  परफॉरमेंस, राज कपूर को दी जाएगी श्रद्धांजलि
शाहिद, करीना और बाकी स्टार IIFA 2025 के लिए जयपुर में हैं। करीना मुख्य कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस परफॉरमेस भी देंगी, वे अपने दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि भी देंगी। ग्रैंड फिनाले रविवार, 9 मार्च को होगा। ग्लोबल मंच पर इस साल कार्तिक आर्यन को IIFA अवार्ड्स के होस्ट के रूप में देखेंगे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस