Kareena Kapoor ने गुस्से में क्यों इस एक्ट्रेस को जड़ दिए थे थप्पड़ ?

Published : Apr 11, 2025, 02:54 PM IST
Kareena Kapoor Khan

सार

करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच 'अजनबी' फिल्म की शूटिंग के दौरान लड़ाई हो गई थी। गुस्से में करीना ने बिपाशा को थप्पड़ मार दिया था और अपशब्द कहे थे।

Kareena- Bipasha Feud Reason: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट के किस्से चर्चा में हैं। ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यहां बात हो रही है करीना कपूर खान और बिपाशा बसु की, जिनकी फिल्म 'अजनबी' की शूटिंग के दौरान ऐसी लड़ाई हुई थी कि गुस्से में एक एक्ट्रेस ने दूसरी को थप्पड़ तक जड़ दिया था। इसके साथ ही अपशब्द भी कहे थे।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल हुआ यह था कि साल 2001 में आई फिल्म 'अजनबी' से बिपाशा ने डेब्यू किया था। इस दौरान इस फिल्म में बिपाशा के साथ करीना भी थीं। ऐसे में करीना ने बिपाशा के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया था, जिसकी वजह से दोनों की जमकर लड़ाई हो गई। इसके बाद दोनों की कपड़ों को लेकर बहस हो गईं। ऐसे में करीना ने गुस्से में बिपाशा को थप्पड़ मार दिया और उनके डार्क कांप्लेक्शन का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'काली बिल्ली' तक कह दिया था। करीना की यह बातें बिपाशा को बहुत बुरी लगी थीं। वहीं इस घटना के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बिपाशा ने करीना की हरकत को बचकाना करार दिया था।

' अजनबी ' के बाद इस फिल्म में साथ नजर आई थीं करीना-बिपाशा

आपको बता दें फिल्म 'अजनबी' में बिपाशा बसु और करीना कपूर के साथ बॉबी देओल और अक्षय कुमार भी लीड रोल में थे। 'अजनबी' के बाद दोनों एक्ट्रेस को साथ में फिल्म 'ओमकारा' में देखा गाय था, लेकिन दोनों ने साथ में कोई भी सीन नहीं किए थे। अब जहां बिपाशा ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। वहीं करीना कपूर खान जल्द ही ' वीरे दी वेडिंग 2 ', ‘ तख्त' , ' गोलमाल 5 ' और 'सैल्यूट' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। हालांकि, अभी तक इनकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार