कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?

Published : Dec 10, 2025, 02:20 PM IST
अक्षय खन्ना

सार

'धुरंधर' में एक्टिंग के लिए अक्षय खन्ना की तारीफ हो रही है। इसी बीच करीना कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अक्षय पर क्रश होने की बात कही थी। 

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इस दिनों आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में अपनी एक्टिंग की वजह से काफी चर्चा में हैं। फैंस उनकी और फिल्म में उनके 'फ9ला' सॉन्ग पर वायरल एंट्री डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर करीना कपूर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि फिल्म 'हिमालय पुत्र' देखने के बाद वो अक्षय की दीवानी हो गई थीं और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अक्षय ही हॉलीवुड जाने के लिए सही व्यक्ति हैं।

एक समय था जब अक्षय खन्ना की दीवानी थीं करीना कपूर खान

साल 2004 में फिल्म 'हुलचुल' के प्रमोशन के दौरान करीना ने अक्षय के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैंने 'हिमालय पुत्र' कम से कम 20 बार देखी है, क्योंकि उस समय मैं स्कूल में थी और अक्षय खन्ना सबके चहेते थे। तो लड़कियां उनके पीछे पागल थीं और उसमें मैं भी थी। उस समय मुझे लगता था, जैसे मैं कहूं कि अक्षय खन्ना, मैं कुंवारी हूं, मैं कुंवारी हूं, हे भगवान अक्षय खन्ना, ऐसा ही माहौल था। इसलिए मुझे वो अक्षय हमेशा से पसंद रहे हैं। वो बहुत प्यारे, मनमोहक और एक अच्छे इंसान हैं। वो एक बेहतरीन एक्टर हैं, हॉलीवुड जाने के लिए वो बिल्कुल सही व्यक्ति हैं, क्योंकि उनकी एक्टिंग लाजवाब है।'

ये भी पढ़ें..

Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल

Akshaye Khanna का इन 6 हसीनाओं पर आ चुका है दिल, देखें अफेयर की लंबी लिस्ट

अक्षय खन्ना के लिए लकी साबित हुआ साल 2025

अक्षय ने साल 2025 की शुरुआत फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल के साथ सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाकर की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए और 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी। इसने दुनिया भर में 807.91 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं अब, 'धुरंधर' में रहमान डकैत के खलनायक के रूप में उनकी भूमिका ने उन्हें एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। कई लोगों का मानना ​​है कि उन्होंने फिल्म में लीड एक्टर रणवीर सिंह तक को मात दे दी है। सोशल मीडिया पर उनकी एंट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है, लोग 'फाला' पर उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं और क्रूर और खूंखार खलनायक के रूप में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में फिल्म में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के साथ-साथ अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और संजय दत्त भी अहम रोल में हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2: 'बॉर्डर 2' का क्रेज देखने अचानक थिएटर पहुंचे सनी देओल, फिर फैंस से मिला धांसू सरप्राइज
Govinda vs Krushna: भांजे को लेकर फिर छलका गोविंदा का दर्द, लेकिन इस बार निशाने पर कोई और..