Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल

Published : Dec 10, 2025, 01:10 PM IST
shahrukh khan pathaan 2 confirmed shooting roll after alia bhatt alpha

सार

शाहरुख खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उनकी ब्लॉकबस्टर पठान से जुड़ी एक जोरदार खबर सामने आ रही है। ताजा खबर में बताया जा रहा है कि फिल्म का सीक्वल यानी पठान 2 कन्फर्म हो गया है। फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसकी डिटेल भी सामने आ गई हैं। 

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है और इसने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए है। धुरंधर की आंधी के बीच शाहरुख खान अचानक चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उनकी फिल्म पठान से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का सीक्वल पठान 2 कन्फर्म हो गया है। बता दें कि 2023 में आई फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था। फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसके बाद से फैन्स मूवी के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म पठान 2 से जुड़ा अपडेट

शाहरुख खान की पठान 2 कन्फर्म हो गई है। बताया जा रहा है कि सीक्वल की शूटिंग अगले साल चिली में शुरू होगी और ये मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर वर्सेस पठान क्रॉसओवर के लिए मंच तैयार करेगी। बता दें कि शाहरुख की सुपर जासूस पठान के रूप में वापसी अब आधिकारिक तौर पर पक्की हो गई है। इसकी पुष्टि दुबई में एक रियल एस्टेट इवेंट में हुई। जहां शाहरुख अपने नाम पर बने एक टावर के उद्घाटन के लिए मौजूद थे। लॉन्च के दौरान डेवलपर ने मंच पर घोषणा की कि पठान 2 बन रही है। खबरें है कि पठान 2 की शूटिंग यशराज फिल्म्स की स्पाई थ्रिलर मूवी अल्फा की रिलीज के बाद शुरू होगी। इस फिल्म आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... 2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2018 में आई उनकी फिल्म जीरो के बाद वे करीब 4 साल तक पर्दे से गायब रहे हैं। उन्होंने 2023 में दमदार वापसी की। सबसे पहले उनकी फिल्म पठान रिलीज हुई। इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ वाली इस फिल्म का बजट 250 करोड़ था और इसने 1050.50 करोड़ कमाए थे। फिर उनकी फिल्म जवान आई। इसमें उनके साथ साउथ स्टार नयनतारा और विजय सेतुपति थे। 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म 1148.32 करोड़ का बिजनेस किया। फिर वे फिल्म डंकी में नजर आए। तापसी पन्नू के साथ वाली इस मूवी का बजट 120 करोड़ था और इसने 470.6 करोड़ कमाए थे। अब वे फिल्म किंग में नजर आएंगे, जो 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान हैं।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शाहरुख खान बेटी सुहाना को फिल्म 'किंग' के लिए दे रहे इस खास चीज की ट्रेनिंग
Akshaye Khanna का इन 6 हसीनाओं पर आ चुका है दिल, देखें अफेयर की लंबी लिस्ट