शाहरुख खान बेटी सुहाना को फिल्म 'किंग' के लिए दे रहे इस खास चीज की ट्रेनिंग

Published : Dec 10, 2025, 12:37 PM IST
शाहरुख खान सुहाना खान

सार

शाहरुख खान अपनी फिल्म 'किंग' में बेटी सुहाना को एक्शन के लिए खुद ट्रेन कर रहे हैं। फराह खान ने खुलासा किया कि शाहरुख ने सेट पर यह जिम्मेदारी ली है। 'द आर्चीज' के बाद यह सुहाना की दूसरी फिल्म और पहला एक्शन रोल होगा।

शाहरुख खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। वहीं अब खुलासा हुआ है कि वो फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेटी सुहाना खान को फिल्म में उनके एक्शन से भरपूर किरदार के लिए खुद ट्रेन भी कर रहे हैं। दरअसल दुबई में एक इवेंट के दौरान फराह खान ने खुलासा किया कि शाहरुख ने सेट पर सुहाना को एक्शन सीन के लिए ट्रेन करने के लिए पूरी जिम्मेदारी ली है, जिससे पिता-बेटी का यह कोलैबरेशन इस साल के सबसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में से एक बन गया है।

फराह खान का खुलासा

फराह खान ने कहा, 'शाहरुख के बेटे आर्यन ने सबसे शानदार वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाई है। वहीं सुहाना भी बहुत मेहनती हैं। अब वो 'किंग' में नजर आने वाली हैं। मुझे पता है कि आप उन्हें एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं।' इस बातचीत का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया, जिसमें शाहरुख को सुहाना को चुनौतीपूर्ण एक्शन सीन्स के लिए गाइड करते हुए देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए।

ये भी पढ़ें..

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस

'किंग' की स्टार कास्ट

आपको बता दें सुहाना खान ने पिछले साल जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 'किंग' उनकी दूसरी फिल्म है। वहीं इस फिल्म के जरिए वो पहली बार किसी फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगी। फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म एक शानदार, हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर होने का वादा करती है। इसे सिद्धार्थ आनंद की अब तक की सबसे 'मास-बेस्ड' फिल्म बताया जा रहा है, जो उनकी सिग्नेचर एक्शन स्टोरीटेलिंग को एक नए आयाम पर ले जाती है। इस हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभिषेक बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna का इन 6 हसीनाओं पर आ चुका है दिल, देखें अफेयर की लंबी लिस्ट
क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह