इधर बिना मेकअप करीना कपूर-सारा अली खान उधर नीतू सिंह ने बहू पर लुटाया प्यार

एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार को कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी-अपनी फैमिली के साथ यहां-वहां स्पॉट हुए। करीना कपूर बिना मेकअप नजर आई तो आलिया भट्ट मां और सास के साथ लंच डेट पर दिखीं। सारा अली खान पापा सैफ अली खान के साथ दिखीं।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 11, 2024 10:35 AM IST
18

करीना कपूर और सारा अली खान बिना मेकअप अपार्टमेंट के बाहर नजर आईं तो आलिया भट्ट अपनी मां और सास के साथ लंच डेट पर दिखीं।

28

करीना कपूर घर के कपड़ों में बिना मेकअप अपने अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट हुईं। उनके बाल खुले थे और वे गॉगल लगाएं थीं।

38

सारा अली खान संडे को पापा सैफ अली खान के साथ नजर आईं। सारा भी करीना कपूर की तरह नो मेकअप लुक में नजर आईं।

48

आलिया भट्ट मां सोनी राजदान और सास नीतू सिंह के साथ लंच डेट पर स्पॉट गुईं। साथ में बहन शाहीन भट्ट भी थीं।

58

आलिया भट्ट अपनी सास नीतू सिंह के साथ काफी अच्छे मूड में नजर आईं। सास-बहू की जोड़ी की फोटोज भी वायरल हो रही हैं। 

68

एमी जैक्सन मुंबई में स्पॉट हुई। ब्लैक आउटफिट और गॉगल लगाए एमी ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। 

78

तारा सुतारिया बॉस लुक में एयरपोर्ट पर नजर आईं। गॉगल लगाए तारा का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

88

बिपाशा बसु पति करन सिंह ग्रोवर के साथ संडे एन्जॉय करती नजर आईं। इस दौरान कपल ने कैमरामैन को मुस्कराते हुए पोज दिए। 

ये भी पढ़ें...

Anupamaa 4 Spoiler: अनु-अनुज को रंगे हाथों पकड़ेगा ये शख्स, होगा तमाशा

YRKKH Spoiler Alert: दिन दहाड़े घर में घुसकर किसने किया अभिरा पर हमला?

कन्नड़ फिल्मों के 8 सबसे महंगे STAR, 1 की फीस उड़ा देगी दिमाग की फ्यूज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos