किसे देख अरबाज खान की पत्नी ने छुपाया चेहरा, उधर कार्तिक आर्यन ने क्यों जोड़े हाथ, PICS

Published : Jan 08, 2024, 01:33 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स सोमवार को मुंबई की अलग-अलग जगहों पर नजर आए। कुछ जिम के बाहर दिखे तो कुछ एयरपोर्ट पर। अरबाज खान अपनी नई पत्नी शूरा खान के साथ स्पॉट हुए। वहीं, कार्तिक आर्यन डायरेक्टर करन जौहर के घर के बाहर दिखे। देखें फोटोज...

PREV
18

अरबाज खान अपनी नी पत्नी शूरा खान के साथ नजर आए। शूरा को देखते ही फोटोग्राफर्स से फोटोज क्लिक करना शुरू की तो उन्होंने हाथ से चेहरा छुपा लिया।

28

अरबाज खान और शूरा खान एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। दोनों ने एक रंग और स्टाइल की ड्रेस कैरी कर रखी थी।

38

अरबाज खान खान और शूरा खान कार में बैठे चैट करते दिखे। इस दौरान अरबाज किसी बात को लेकर हंसते नजर आए।

48

दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। कपल ने काले रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी।

58

दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट पर पैप्स के कहने पर अपना बर्थडे केक भी कट किया। इस दौरान पति ने उनकी मदद की।

68

कार्तिक आर्यन डायरेक्टर करन जौहर के घर के बाहर स्पॉट हुए। कैमरामैन्स को देखते ही कार्तिक ने हाथ जोड़े। 

78

कशमीरा शाह अपने बेटों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। तीनों ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।

88

खुशी कपूर बांद्रा में जिम के बाहर दिखी। उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखते ही हैलो कहा और फिर अपनी गाड़ी में बैठ गईं।

ये भी पढ़ें...

2024 की इन 9 तमिल फिल्मों का सबको इंतजार, होगा ससुर-दामाद में महाक्लैश

दावा: अगर SRK की JAWAN से पहले आती सलमान खान TIGER 3 तो ऐसा होता सीन

Read more Photos on

Recommended Stories