Taimur और Jeh को आखिर किससे होते हैं कंट्रोल, करीना कपूर का बड़ा खुलासा

Published : Oct 11, 2025, 10:36 PM ISTUpdated : Oct 11, 2025, 11:47 PM IST
Taimur, Jeh fear Saif Ali Khan

सार

taimur jeh fear saif ali khan parenting: करीना कपूर ने बताया कि उनके बेटे तैमूर और जेह अपने अब्बा  सैफ अली खान से बस डरते हैं, वो सख्त पिता होने के साथ बच्चों के दोस्त भी हैं। सैफ बच्चों संग क्रिकेट, फुटबॉल, गिटार और ड्रम बजाते हैं। 

Taimur Jeh Fear Saif Ali Khan Parenting Balance: करीना कपूर ने बताया कि सैफ अली खान अक्सर नॉटी पेरेंटस की भूमिका निभाते हैं और तैमूर और जेह के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। जव वी मेट एक्ट्रेस करीना कपूर ने खुलासा किया है कि उनके बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान उनसे नहीं, बल्कि अपने पिता सैफ अली खान से डरते हैं। वह मानती हैं कि वह अक्सर उन्हें सुनने और काम करवाने के लिए कहती हैं, वह कहती है, "अब्बा बहुत गुस्सा हो जाएंगे।"

करीना ने किया बड़ा खुलासा 

करीना ने अपनी ननद सोहा अली खान के पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में पिता के रूप में सैफ के बारे में बात की है। बता दें कि करीना और सैफ के दो बेटे हैं: तैमूर और जेह। करीना ने बताया कि सैफ बेहद मजेदार पिता हैं, वे अपनी छुट्टियों के दिन अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं और उन एक्टिविटी में शामिल होते हैं जो उन्हें पसंद हैं।

ये भी पढ़ें- 

Filmfare Awards 2025: शाहरुख ने संभाला नहीं तो गिर जाती बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस?फिर किया ये काम

बेटों के बेस्ट फ्रेंड है सैफ अली खान

एक पिता के रूप में सैफ के बारे में बात करते हुए, करीना ने कहा, "मुझे भी लगता है कि पिता अपने बेटों के साथ दोस्ती करने, उन्हें समझने और उन्हें कई चीजों में सरल और सहज महसूस कराने के लिए होते हैं। इसलिए वह ऐसा बहुत करते हैं। वह उनके साथ स्पोर्टस में ज़्यादा इंटरेस्ट रखते हैं। वह क्रिकेट और फुटबॉल खेलते हैं, और उन्हें उनके साथ गिटार और ड्रम बजाना बहुत पसंद है। इसलिए हम एक तरह से बेलेंस हैं।"

ये भी पढ़ें-
Kantara Chapter-1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने फिर रिकॉर्डतोड़ कमाई, शनिवार हाउसफुल रहे शो?

बेटों के लिए सैफ अली खान  बेहद पजेसिव

एक पिता के रूप में सैफ के बारे में बात करते हुए, करीना ने बताया "मुझे भी लगता है कि पिता अपने बेटों के साथ दोस्ती करने में कामयाब रहे हैं। वे उन्हें समझने और कई चीजों में सहज महसूस कराने में भी सफल होते हैं। वह उनकी एक्टविटी में शामिल होते हैं। वह उनके साथ स्पोर्टस में भी इंटरेस्ट रखते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग