Filmfare Awards 2025: में शाहरुख खान ने अहमदाबाद के रेड कार्पेट पर ब्लैक सूट और आइकॉनिक पोज से दर्शकों का दिल जीत लिया। किंग खान ने फ्लाइंग किस देकर फैंस को एक्साइटेड कर दिया। SRK ने अवार्ड सेरेमनी होस्ट की। 

Filmfare Awards 2025: सुपरस्टार शाहरुख खान ने शनिवार रात अहमदाबाद में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर क्लासिक ब्लैक सूट में धांसू एंट्री की, उन्होंने स्टाइल के लेवल और भी ऊंचा कर दिया। अपने आइकॉनिक पोज के साथ शाहरुख ने फोटोग्राफरों के लिए पोज़ दिए, गालों पर डिंपल वाली मुस्कान के साथ उन्होंने दर्शकों को फ्लाइंग किस दिए।

शाहरुख़ ने फ़ोटोग्राफ़रों के लिए पोज़ दिए

शनिवार की रात, शाहरुख़ ने रेड कार्पेट पर जैसे ही एंट्री की, यहां मौजूद दर्शकों ने उनका जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। किंग खान ने इस मौके के लिए एक शानदार ब्लैक सूट में, जिस पर एक बड़ा व्हाइट सफ़ेद पैनल लगा था, जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। जैकेट में व्हाइट पट्टी थी जो राइट शोल्डर से चेस्ट से होते हुए लेफ्ट कूल्हे तक क्रॉस में फैली हुई थी, जिससे एक L-आकार का पैटर्न बना, जिसने उनके लुक में एक मॉडर्न टच अटैच किया था। इस शानदार अपर को उन्होंने ब्लैक ट्राउज़र और पॉलिश किए हुए जूतों के साथ पूरा किया।

किंग खान के लुक ने फैंस को किया एक्साइटेड 

शाहरुख रेड कार्पेट पर चलते हुए अपने सबसे खुशमिजाज़ अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया। फोटोग्राफरों के लिए पोज़ देते हुए और उनकी तरफ़ फ्लाइंग किस दिेए, कैमरों के लिए पोज़ देते हुए उन्होंने "शुक्रिया" कहकर प्यार का इज़हार किया। वहीं जब नितांशी गोयल को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड मिला तो शाहरुख खान खुद उन्हें लेने के लिए स्टेज से नीचे पहुंचे। फिर किंग खान ने एक्ट्रेस की ड्रेस की ट्रेल को अपने हाथों में लेकर सपोर्ट किया । एक बार वे जब फिसल गई तो शाहरुख ने उन्हें ं 

ये भी पढ़ें- 
Kantara Chapter-1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने फिर रिकॉर्डतोड़ कमाई, शनिवार हाउसफुल रहे शो?

Scroll to load tweet…

एसआरके,करन जौहर ने किया अवार्ड शो होस्ट

इस साल, शाहरुख अवार्ड सेरेमनी को होस्ट करने के लिए मंच पर उतरे। इससे पहले, दिन में, उन्हें मंच पर रिर्हसल करते हुए शाहरुख के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिससे उनके फैंस में एक्साइटमें का माहौल देखा गया। शाहरुख के एक फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, 59 वर्षीय शाहरुख समय को पीछे मोड़ते हुए अपनी 1998 की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के गाने 'लड़की बड़ी अनजानी है' पर परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

Amitabh Bachchan पर किसने की KISS की बौछार, जया बच्चन को भरे इवेंट में पोंछने पड़े Big B के गाल

Scroll to load tweet…

अक्षय कुमार ने डांस परफॉरमेंस से बांधा समां। फिल्म फेयर अवार्ड में दिखा खिलाड़ी कुमार का जलवा। 

Scroll to load tweet…

वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान को Lifetime Achievement Award से सम्मानित किया गया। 

Scroll to load tweet…