1. अक्षय कुमार-करिश्मा कपूर की फ़िल्में
टोटल : 11
1992 में अक्षय और करिश्मा ने पहली बार फिल्म 'दीदार' में साथ काम किया था। उसके बाद दोनों को 'ये दिल्लगी', 'सुहाग', 'मैदान-ए-जंग', 'सपूत', 'लहू के दो रंग', 'दिल तो पागल है', 'जानवर', 'एक रिश्ता', 'हां मैंने भी प्यार किया' और 'मेरे जीवन साथी' में स्क्रीन शेयर की।