कार्तिक आर्यन ने बताई शहज़ादा की रिलीज़ टालने की असल वजह, शाहरुख खान की पठान के लिए कही ये बात

Published : Feb 19, 2023, 09:41 PM IST
shahrukh khan film pathaan ticket price went down on 17 february while releasing kartik aaryan shehzada KPJ

सार

कार्तिक ने शहजादा के बारे में कहा, " ये फैसला फिल्म मेकर और डायरेक्टर का था। हालांकि शाहरुख सर का फैन होने के चलते मुझे रिलीज़ टालने का ये फैसला अच्छा लगा, पठान पहले से ही रन कर रही थी, इस समय कोई नई फिल्म थिएटर में लाना प्रोड्यूसर्स को सही नहीं लगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क । कार्तिक आर्यन ने शाहरुख खान की पठान के लिए अपनी फिल्म शहजादा की रिलीज में हुई देरी की वजह बताई है। कार्तिक ने कहा कि शहजादा के मेकर ने खुद इसके बारे में फैसला किया, उन्हें नहीं लगा कि अपनी फिल्म को रिलीज करना ये सही टाइम है। वहीं उन्होंने ये भी साफगोई से ये स्वीकार किया है कि पठान बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से चल रही थी। ये भी एक वजह थी कि शहज़ादा की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया। वहीं कार्तिक ने कहा कि शाहरुख के फैंस होने के नाते उन्हें यह फैसला पसंद आया था ।

फिल्म मेकर का था फैसला

कार्तिक ने शहजादा के बारे में कहा, " ये फैसला फिल्म मेकर और डायरेक्टर का था। हालांकि शाहरुख सर का फैन होने के चलते मुझे रिलीज़ टालने का ये फैसला अच्छा लगा, पठान पहले से ही रन कर रही थी, इस समय कोई नई फिल्म थिएटर में लाना प्रोड्यूसर्स को सही नहीं लगा। इसलिए उन्होंने सिर्फ फोन किया इसमें एक हफ्ते की देरी हो गई है, जो एक आसान फैसला था । हम इसके साथ आगे बढ़े।"

कार्तिक आर्यन ने साफगोई से रखी बात

पठान को देखने के बारे में बात करते हुए, कार्तिक ने कहा, "मैंने देखा, इस पर रिएक्ट किया दी। मुझे ये मूवी बहुत अच्छी लगी। दरअसल बहुत समय बाद शाहरुख-सलमान सर को साथ देखने का मौका मिला, इससे मुझे बहुत अच्छा लगा।'

शहजादा की एक हफ्ते बढ़ाई गई थी रिलीज़ डेट

कार्तिक की शहजादा 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पठान की सक्सेस के बाद इसे एक हफ्ते बाद 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था । रोहित धवन द्वारा निर्देशित, शहजादा में कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय ने अहम रोल अदा किया है। यह तेलुगू फिल्म अला वैकुंठप्रेमलू की आधिकारिक हिंदी रीमेक है जिसमें अल्लू अर्जुन ने लीड रोल प्ले किया था ।

ये भी पढ़ें-

अंतरा बिस्वास से भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस बन गईं मोनालिसा, इस तरह बदला करियर गियर

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े