Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review: सस्ती DDLJ... कार्तिक आर्यन की मूवी पर आए ऐसे रिएक्शन

Published : Dec 25, 2025, 11:22 AM IST
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review

सार

Tu Meri Main Tera Movie Reviews. कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को X पर 4-5 स्टार मिल रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कंडेल, रोहित जायसवाल ने फैमिली ड्रामा बताया। कुछ ने कार्तिक की एक्टिंग को ओवरएक्टिंग कहा। 

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज हो गई है। समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को X पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहां तक कि लोग इस फिल्म को 5 में से 4 और पूरे 5 स्टार देने से भी नहीं चूक रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स इस फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं। उन्हें कार्तिक और अनन्या की रोमांटिक केमिस्ट्री इतनी पसंद आ रही है कि वे अन्य लोगों को यह फिल्म देखने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने फिल्म कीई आलोचना की कर इसे बोरिंग और सस्ती DDLJ (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) तक कह डाला है। 

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ देख क्या बोले X यूजर

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कंडेल ने फिल्म का रिव्यू करते हुए इसे खूबसूरत मनोरंजन फिल्म बताया है। उन्होंने फिल्म की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता की एक्टिंग की तारीफ़ की और फिल्म को 5 में से 4 स्टार देते हुए लिखा है, "TMMTMTTM एक साफ़ सुथरी फिल्म है, जिसे लोग फैमिली के साथ क्रिसमस और नए साल पर ज़रूर पसंद करेंगे।"

 

 

एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा है, "अभी-अभी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' देखी। वन वर्ड रिव्यू- वाहियात।सस्ता डीडीएलजे। कार्तिक आर्यन ओवर एक्टिंग फुल ऑन।"

 

 

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने फिल्म की तारीफ़ की है। उन्होंने इसे सुखद और अच्छा महसूस कराने वाली फिल्म बताया है। उनके मुताबिक़ यह ना सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म है, बल्कि सॉलिड फैमिली ड्रामा मूवी भी है। उन्होंने इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार देते हुए लिखा है कि यह एक ऐसी फिल्म है, जो रोमांस, फैमिली ड्रामा, ह्यूमर और इमोशन का मिक्सचर है, जो इसे हर उम्र की ऑडियंस के देखने लायक बनाता है।

 

 

एक यूजर ने इस फिल्म को 5 में से सिर्फ एक स्टार दिया और इसे बोरिंग और प्रीडिक्टेबल रोमांस ड्रामा बताया है। इस यूजर ने फिल्म के डायरेक्शन को कमजोर, कहानी को सपाट, डायलॉग्स को जबरदस्ती ठूंसे हुए, संगीत भूल जाने लायक और परफॉर्मेंस निराशाजनक बताया है।

 

 

यूट्यूबर और फिल्म क्रिटिक रवि चौधरी ने 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को 5 में से 4 स्टार दिए हैं और इसे प्योर लव-रोमांटिक फिल्म बताया है, जो दिल, ईमानदारी और इमोशनल सादगी की वजह से चलती है। उनके मुताबिक़, समीर विद्वांस ने मैच्योरिटी और सेंसिटिविटी के साथ फिल्म में रोमांस को बनाए रखा है।

 

 

खुद को ओवरसीज सेंसर बोर्ड का सदस्य बताने वाले फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को 5 में से 4 स्टार दिए हैं और इसे 2025 की क्लासी और क्रेजी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बताया है। उन्होंने फिल्म की स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की तारीफ़ की है।

 

 

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के बारे में 

समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ‘पति पत्नी और वो’ के बाद दूसरी बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता की भी अहम् भूमिका है। करन जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में एक ऐसे कपल की कहानी है, जिसे प्यार हो जाता है। लेकिन परिवार का दबाव उनके रिश्ते में चुनौती बन जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Govinda की गर्लफ्रेंड पर चौंकाने वाला खुलासा! पत्नी सुनीता बोलीं- वह उनके पैसों के पीछे पड़ी
क्या आपको पता है Atal Bihari Vajpayee की पसंदीदा फिल्में, एक तो 25 बार देखी