
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि उन्होंने फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'डॉन 3' छोड़ दी है। लेकिन अब जो ख़बरें सामने आ रही हैं, वे इस दावे को पूरी तरह नकार रही हैं। फिल्म की टीम से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि 'डॉन 3' के बारे में रणवीर सिंह को लेकर जो कहानी मीडिया में बताई जा रही है, असल में वैसी कोई सिचुएशन दिखाई नहीं देती है।
इंडिया टुडे ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' नहीं छोड़ी है, जैसी की अफवाहें फ़ैल रही हैं। असल कहानी एकदम अलग है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने उन्हें 'डॉन 3' उस वक्त ऑफर की, जब वे लगातार तीन फ्लॉप फ़िल्में दे चुके थे। जब संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा को बंद किया गया, तब भी वे (रितेश और फरहान) उनके (रणवीर) के साथ खड़े रहे। क्योंकि उस वक्त उन्हें सेलएबल नहीं माना गया।" इसी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि फरहान वह फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने रणवीर सिंह पर उस वक्त भी भरोसा दिखाया, जब दूसरे फिल्ममेकर्स पीछे हट गए थे। यह उस वक्त की बात है, जब 'धुरंधर' रिलीज भी नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह ने इन 5 फिल्मों को किया रिजेक्ट, जानें कौन सी हैं वो
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि रणवीर सिंह ने लगातार गैंगस्टर फ़िल्में करने के चलते टाइपकास्ट होने से बचने के लिए 'डॉन 3' से किनारा कर लिया है। खासकर तब, जब उनकी 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। कहा जा रहा था कि रणवीर अब दूसरी फिल्मों को प्राथमिकता देने के इच्छुक है, जिन्हें संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली कुमार जैसे मेकर्स बना रहे हैं। इनमें जय मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म भी शामिल है, जिसका शुरुआती टाइटल 'प्रलय' रखा गया है। बात 'डॉन 3' की करें तो यह फरहान अख्तर की पॉपुलर 'डॉन' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसके पहले दो पार्ट में शाहरुख़ खान नज़र आए थे। फिल्म का ऐलान 2023 में हुआ था।
यह भी पढ़ें : 1988 में बॉलीवुड को मिले 4 एक्टर, दो बने सुपरस्टार, एक की मौत, एक चला रहा ऑटो
आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज हुई और 20 दिन में भारत में 630 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।