Govinda की गर्लफ्रेंड पर चौंकाने वाला खुलासा! पत्नी सुनीता बोलीं- वह उनके पैसों के पीछे पड़ी

Published : Dec 25, 2025, 08:49 AM ISTUpdated : Dec 25, 2025, 10:21 AM IST
Govinda Girlfriend

सार

Govinda Affair Rumors. सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा का अफेयर चल रहा है, लेकिन लड़की एक्ट्रेस नहीं बल्कि सिर्फ उनका पैसा चाहती है। 2025 उनके लिए बुरा साल रहा। 2026 में विवाद खत्म कर खुशहाल परिवार चाहती हैं। 

साल 2025 में गोविंदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ख़बरों में रहे हों या नहीं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरीं। खासकर जब उनके तलाक और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा शुरू हुई तो हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने इन ख़बरों की खंडन कर उनके फैन्स को राहत दी। लेकिन अब एक बार फिर गोविंदा के अफेयर की खबर सामने आई है। इस बार खुद सुनीता ने इसका जिक्र किया है । उन्होंने दावा यह तक किया है कि गोविंदा की सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड उनसे प्यार नहीं करती, बल्कि वह सिर्फ उनका पैसा चाहती है।

सुनीता आहूजा ने गोविंदा की गर्लफ्रेंड का सच!

सुनीता आहूजा ने ई-टाइम्स से बातचीत मे कहा कि 2025 उनके लिए अच्छा नहीं रहा। वे कहती हैं, "2025 मेरे लिए बहुत खराब रहा। क्योंकि मैं गोविंदा के विवाद के बारे में सुन रही हूं कि उनका किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है। लेकिन मैं जानती हूं कि वह कोई एक्ट्रेस नहीं है। क्योंकि एक्ट्रेसेस गलत बातें नहीं करतीं। वह उन्हें प्यार नहीं करती। वह सिर्फ उनके पैसों के पीछे पड़ी है।"

यह भी पढ़ें : Govinda की वो 6 फ़िल्में, जिनका सबको इंतज़ार, 2026 और 2027 में होंगी रिलीज?

न्यू ईयर 2026 में क्या चाहती हैं सुनीता आहूजा?

सुनीता आहूजा ने इस इंटरव्यू में 2026 के लिए अपनी इच्छा के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कि गोविंदा सभी विवादों को ख़त्म करें। मैं 2026 में खुशहाल परिवार चाहती हूं। उम्मीद हा कि यह बहुत जल्दी होगा। मुझे उम्मीद है कि गोविंदा को यह एहसास होगा कि उनकी जिंदगी में तीन महिलाएं सबसे जरूरी हैं। उनकी मां, उनकी पत्नी और उनकी बेटी। किसी को अपनी जिंदगी में चौथी महिला रखने का हक़ नहीं है। यह गोविंदा समेत दुनिया के हर आदमी के लिए है। मैं चाहती हूं कि चीची (गोविंदा) अपने चमचों को छोड़कर काम पर फोकस करें। क्योंकि वे सब सिर्फ पैसों के लिए उनके साथ हैं।"

यह भी पढ़ें : 'वह अच्छा पति नहीं है...', गोविंदा की बीवी सुनीता आहूजा ने फिर कही चौंकाने वाली बात

क्या करती हैं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा?

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने 2025 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। इसके अलावा उनकी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। वे रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट से भी पैसा कमाती हैं। गोविंदा से सुनीता की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं, जिनके नाम नर्मदा (टीना) और यशवर्धन आहूजा हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या आपको पता है Atal Bihari Vajpayee की पसंदीदा फिल्में, एक तो 25 बार देखी
Ananya Panday: कितनी है संपत्ति और कहां तक पढ़ी हैं TMMTMTTM की हसीना