गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी परेशान शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में खुलकर बात की है, उन्हें एक बुरा पति बताया है और कहा है कि वह अगले जन्म में भी उनसे शादी नहीं करेंगी। उनके 38 साल के रिश्ते और तलाक की अफवाहें एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक बार फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उनकी मानें तो वे गोविंदा अच्छे पति नहीं हैं और अगले जन्म में वे उनकी पत्नी नहीं बनना चाहती हैं। सुनीता ने यह भी कहा कि जवानी के दिनों में उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ था। लेकिन 38 साल की शादी में वे भलीभांति समझ चुकी हैं। दरअसल, गोविंदा और सुनीता की पर्सनल लाइफ बीते कई महीनों से लाइमलाइट में है। उनके तलाक तक की ख़बरें आ चुकी हैं, जिन पर दोनों ने विराम भी लगा दिया है। लेकिन सुनीता आए दिन ऐसा कुछ बोल जाती हैं, जो उनकी मैरिड लाइफ को संदेह के घेरे में डाल देता है।

गोविंदा को लेकर क्या बोलीं सुनीता आहूजा

सुनीता आहूजा ने पिंकविला से बातचीत में गोविंदा के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बात की और हीरो नं. 1 की गलतियों से पर्दा उठाया। वे कहती हैं, "देखिए, वे हीरो हैं। उनका क्या बोलूं। पत्नी से ज्यादा वो हीरोइंस के साथ वक्त बिताते हैं। स्टार की बीवी बनने के लिए आपको बहुत मजबूत महिला होता है। आपको पत्थर का बनना पड़ता है। यह एहसास होने में मुझे शादी के 38 साल लग गए। जवानी में पता नहीं था।"

यह भी पढ़ें : 40 साल हो गए साथ...' गोविंदा की पत्नी सुनीता अब किस बात पर चिढ़ गईं?

गोविंदा को अगले जनम में पति नहीं चाहतीं सुनीता

जब सुनीता से पूछा गया कि क्या वे चाहेंगी कि अगले जन्म में भी गोविंदा ही पति के रूप में मिलें तो उन्होंने कहा, " मुझे नहीं चाहिए। मैंने तो पहले ही बोल दिया था। गोविंदा बेटा बहुत अच्छा है। भाई बहुत अच्छा है। लेकिन पति अच्छा नहीं है। अगले जन्म में तू मेरा बेटा बनकर पैदा होना। पति तो तू नहीं चाहिए। सात जनम तो भूल जाओ, ये जनम ही काफी है।"

यह भी पढ़ें : Govinda को गोली लगी तो कैसा था उनकी बेटी टीना आहूजा का हाल? सालभर बाद खुलासा

गलतियों को लेकर सुनीता आहूजा क्या बोलीं?

सुनीता ने इस बातचीत में गोविंदा की गलतियों के बारे में बात की और कहा कि जवानी में गलतियां होना जायज़ है। सुनीता ने यह भी माना कि गोविंदा ही नहीं, उन्होंने भी गलतियां की हैं। लेकिन वे यह भी मानती हैं कि एक उम्र के बाद इंसान को ऐसी मिस्टेक्स अच्छी नहीं लगतीं। उन्होंने गोविंदा की ओर इशारा करते हुए कहा, "जब आपके पास एक खूबसूरत परिवार है, एक प्यारी पत्नी और दो प्यार बच्चे हैं तो ऐसी गलतियां क्यों करना।"

कब हुई थी गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी

गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। बताया जाता है कि गोविंदा ने अपनी बेटी टीना आहूजा के जन्म तक अपनी शादी की बात सबसे छुपाकर रखी थी। 1989 में टीना का जन्म हुआ और 1997 में वे बेटे यशवर्धन के पैरेंट्स बने।