Govinda की वो 6 फ़िल्में, जिनका सबको इंतज़ार, 2026 और 2027 में होंगी रिलीज?
गोविंदा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें अपकमिंग फिल्म 'भागम भाग 2' के लिए अप्रोच नहीं किया गया और ना ही इस बारे में उनसे किसी ने बात की है। वैसे गोविंदा की कुछ फ़िल्में और हैं, जिनकी 2026 और 2027 में रिलीज की उम्मीद जताई जा रही है। देखें लिस्ट..

1. भागम भाग 2
भले ही गोविंदा यह कह रहे हैं कि उन्हें 'भागम भाग 2' के लिए किसी ने नहीं पूछा। लेकिन अगर आपने इस फिल्म का पहला पार्ट 'भागम भाग' (2006) देखा है तो उसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और गोविंदा की तिकड़ी नज़र आई है। ऐसे में इस फिल्म के फैन दूसरे पार्ट में भी इस तिकड़ी को देखना चाहेंगे। हालांकि, अभी इस पर सस्पेंस है कि गोविंदा फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं। अगर वे इस फिल्म में आते हैं तो यह उनकी कमबैक फिल्मों में सबसे धमाकेदार हो सकती है।
यह भी पढ़ें : 3 फ़िल्में, 2025 में दोबारा रिलीज हुईं, कमाई के आंकड़ों ने किया सबको हैरान
2. पार्टनर 2
डायरेक्टर डेविड धवन 2007 में आई सुपरहिट 'पार्टनर' का सीक्वल बना रहे हैं। इसी साल जब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा 'बिग बॉस 19' में पहुंची थीं, तब सलमान खान ने उनके साथ डिस्कशन के दौरान इशारा किया था कि वे और गोविंदा साथ में कोई फिल्म कर रहे हैं। इसके बाद से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फिल्म 'पार्टनर 2' हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं है।
3. दुनियादारी
गोविंदा ने 2025 के मध्य में अपनी इस कमबैक फिल्म का ऐलान किया था। कथिततौर पर यह 2013 में इसी नाम से आयी मराठी फिल्म की रीमेक होगी, जिसका डायरेक्शन संजय जाधव ने किया था। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Govinda के हाथ से निकला इस हिट फिल्म का सीक्वल? छलक पड़ा हीरो नं. का दर्द
4. बाएं हाथ का खेल
गोविंदा ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म के बारे में एक इवेंट के दौरान चर्चा की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि 'भागम भाग 2' के बाद वे अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई और अपडेट सामने नहीं आई है।
5. पिंकी डार्लिंग
कॉमेडी जॉनर की यह फिल्म 2022 में अनाउंस हुई थी। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में गोविंदा को बतौर टाइटल कैरेक्टर देखा जाएगा। उन्होंने ‘बाएं हाथ का खेल’ और ‘दुनियादारी’ के साथ इस फिल्म का ऐलान किया था।
6.लेन देन : इट्स ऑल अबाउट बिजनेस
गोविंदा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड में यह खुलासा किया था कि वे 'लेन देन : इट्स ऑल अबाउट बिजनेस' टाइटल वाली फिल्म कर रहे हैं। कॉमेडी जॉनर की यह फिल्म अब तक शुरू भी नहीं हो पाई है।