'शहजादा' के क्रू मेंबर्स ने लगाया मेकर्स पर गंभीर आरोप, बोले- रिलीज के लगभग 4 महीने बाद तक नहीं चुकाई लाखों की पेमेंट

फिल्म 'शहजादा' के मेकर्स ने रिलीज के 4 महीने बाद तक फिल्म के क्रू को इसका पेमेंट नहीं किया है। अब क्रू मेंबर्स ने मेकर्स के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

Anshika Shukla | Published : Jun 7, 2023 7:24 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जब कोई फिल्म फ्लॉप होती है, तो इसका सीधा असर इसमें शामिल सभी लोगों पर पड़ता है। अब हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'शहजादा' की रिलीज के 4 महीने बाद तक फिल्म के मेकर्स ने अब तक इससे जुड़े विक्रेताओं को पूरी पेमेंट नहीं की है।

'शहजादा' के मेकर्स को करनी है 30 लाख की पेमेंट

Latest Videos

'शहजादा' के मेकर्स को फिल्म के क्रू को 30 लाख रुपए का पेमेंट करना बाकी है। फिल्म की निर्देशन टीम के एक सदस्य ने लंबे समय तक इसकी पेमेंट न मिलने के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'इस तरह की चीजों की वजह से लोगों पर भरोसा नहीं होता है। इन चीजों की वजह से प्रोड्यूसर्स से रिलेशनशिप भी खराब होती है और आने वाले समय में कोई और प्रोजेक्ट साथ करने के लिए कई बार सोचना पड़ता है।'

'शहजादा' के एक्टर को भी नहीं मिले हैं पैसे

बॉलीवुड पिछले एक साल से फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहा है। कोविड के बाद से कुछ ही फिल्मों ने सफलता हासिल की है, जिससे रेवेन्यू और कैश फ्लो में भारी गिरावट आई है। इस बारे में बात करते हुए 'शहजादा' के कैरेक्टर एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें आने वाले हफ्ते में पेमेंट देने का आश्वासन दिया गया है।

बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी 'शहजादा'

'शहजादा' अल्लू एंटरटेनमेंट तले बनी है। इस प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उन्होंने जीएसटी से संबंधित कुछ विवादित बिलों को छोड़कर सभी विक्रेताओं का पेमेंट कर चुकी है। आपको बता दें यह फिल्म 17 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सनोन और परेश रावल लीड रोल में थे। 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 27.40 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो