'सत्य प्रेम की कथा' के लिए कार्तिक आर्यन में वसूली मोटी रकम, कियारा आडवाणी से 6 गुना पड़े महंगे

Published : Jun 07, 2023, 11:30 AM IST
Kartik Aaryan and Kiara Advani

सार

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी जल्द 'सत्य प्रेम की कथा' में एक साथ नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मेकर्स से तगड़ी रकम वसूली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मच अवेटेड फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे देखने के बाद लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने मोटी रकम वसूली है।

'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद कार्तिक ने बढ़ाई फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद अपनी फीस में बड़ा दी है और वो इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। वहीं कियारा को इस फिल्म के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। हालांकि यह खबर कितनी सही है इस बारे में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हुई है।

जानिए 'सत्य प्रेम की कथा' का बजट

आपको बता दें इस फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ के बीच में है। ऐसे में अगर कार्तिक के 25 करोड़ रुपए चार्ज करने में सच्चाई है तो फिल्म का आधा बजट तो सिर्फ फीस में ही चला गया। वहीं कार्तिक के ऊपर इस फिल्म के हिट होने का प्रेशर भी होगा। हालांकि अब फिल्म हिट होगी या फ्लॉप ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'सत्यप्रेम की कथा'

'सत्यप्रेम की कथा' इसी साल 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है। वहीं, फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। दोनों 'सत्यप्रेम की कथा' से पहले 'भूल भुलैया 2' में एक साथ दिखाई दिए थे। फिल्म में इस की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी