
एंटरटेनमेंट डेस्क. जुहू में धर्मेंद्र (Dharmendra) के आलीशान बंगले में इन दिनों चहल-पहल नजर आ रही है। दरअसल, उनका पोता और सनी देओल (Sunny Deol) का बेटा करन देओल (Karan Deol) शादी करने जा रहा है। बता दें कि करन फिल्ममेकर बिमल रॉय की पोती दृषा राय के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। कहा जा रहा है शादी के फंक्शन 3 दिन यानी 16 से 18 जून तक चलेंगे। इसी बीच करन-दृषा के वेडिंग रिसेप्शन को लेकर डिटेल सामने आई है। आपको बता दें कि साल फरवरी ने करन ने अपनी सगाई की बात शेयर की थीय़ उन्होंने दृषा ने दुबई में सगाई की थी और सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी सबके साथ शेयर की थी। करन-दृषा पिछले 4-5 साल से रिलेशनशिप में हैं।
ताज लैंड्स एंड में होगा करन देओल का वेडिंग रिसेप्शन
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो करन देओल का वेडिंग रिसेप्शन 18 जून को ग्रैंड लेवल पर होगा। वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन मुंबई बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में होगा। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से जुड़े लगभग सभी सेलेब्स को इनविटेशन भेजे जा चुके हैं। सुनने में आ रहा है कि सनी देओल और उनकी पत्नी पूजा शादी की तैयारियों में जुटे हैं। एक सूत्र का कहना है- "शादी एक ऐसी चीज है जो आप लास्ट मिनट तक नहीं कह सकते कि सारी तैयारियां हो चुकी है। और देओल्स खानदान में शादी है, तो सारा बॉलीवुड आपको रिसेप्शन पर दिखेगा।" शादी को लेकर हर छोटी-छोटी से चीज का ख्याल रखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस शादी पूरे बॉलीवुड के शामिल होने की उम्मीद है।
दुबई में रहती है करन देओल की मंगेतर
आपको बता दें कि करन देओल की मंगेतर दृषा राय दुबई में रहती है। दृषा बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर विमल राय को पोती है। हालांकि, फिल्मी खानदान से होने के बावजूद दृषा ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाकर रखी। वह दुबई में रहती है और ट्रैवल इंडस्ट्री में जॉब करतीं हैं। दृषा को ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। बता दें कि कुछ दिनों पहले दृषा को करन के साथ मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा गया था।
ये भी पढ़ें...
पिता की वजह से कुंवारी है 48 साल की एकता कपूर, बिन ब्याही ऐसे बनी मां
सैफ अली खान-मनोज बाजपेयी नहीं तो फिर कौन है OTT का सबसे महंगा स्टार
जानलेवा बनी थी प्रभास की इस हीरोइन के लिए 1 डिमांड, ऐसे खत्म हुआ सबकुछ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।