Adipurush Action Trailer: 'आदिपुरुष' के नए ट्रेलर में छाए प्रभास, एक्टिंग के साथ शानदार एक्शन ने जीता दिल

Adipurush Second Trailer. तिरुपति में मंगलवार को प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का एक्शन पैक्ड ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस ग्रैंड इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट विशेष रूप से मौजूद थी। फिल्म 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को तिरुपति में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया। 2 मिनट 27 सेकंड का ट्रेलर एक्शन से भरपूर हैं। इसमें राम-रावण और वानर सेना के बीच जबरदस्त युद्ध दिखाया गया है।16 जून को रिलीज हो रही फिल्म आदिपुरुष में प्रभास राम, कृति सेनन सीता, सैफ अली खान लंकेश का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नाग बजरंग बली के किरदार में नजर आएंगे।

क्या है ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर में खास

Latest Videos

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत रावण की एंट्री से होती है, जो छल से साधू का वेश बनाकर आता है और भिक्षा मांगने के बहाने माता जानकी (कृति सेनन) का अपहरण करके ले जाता है। इसके आगे भगवान राम के रोल में नजर आ रहे प्रभास दिखाई देते हैं, जो रावण को चेतावनी देते हैं कि वे उसका विध्वंस करने लंका पर चढ़ाई कर रहे हैं। फिर वे वानर सेना से देश की बेटियों की खातिर उनकी लड़ाई में शामिल होने का आह्वान करते हैं। राम-रावण के युद्ध कई झलक भी इसमें देखने को मिलती है।

'आदिपुरुष' के ट्रेलर पर लोगों के रिएक्शन

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने इसकी तारीफ़ की है। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "गारंटी से रोंगटे खड़े होंगे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आदिपुरुष प्रभास के करियर की सबसे बेहतर फिल्म होगी। उन्हें ढेर सारा प्यार। जय श्री राम।" एक यूजर ने लिखा है, "यह फिल्म सिर्फ तेलुगु और हिंदी के दर्शकों के लिए नहीं है, बल्कि दुनियाभर के रामभक्तों के लिए है।" एक यूजर का कमेंट है, "पसंद आया। बैकग्राउंड म्यूजिक और इसके लुक की हर एक चीज एपिक है।"

और पढ़ें…

प्रभास ही क्यों बने 'आदिपुरुष' के राम? डायरेक्टर ने बताई असली वजह

700 करोड़ में बनी 'आदिपुरुष', जानिए किस एक्टर ने निभाया किसका रोल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार