रेबेल स्टार प्रभास ने पौराणिक फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान राम का रोल निभाया है। जब उनका फर्स्ट लुक आया तो कई लोगों ने उनकी मूंछों की वजह से उन्हें ट्रोल किया था।
Image credits: Prabhas Instagram
Hindi
प्रभास ही क्यों बनें 'आदिपुरुष'
सवाल यह उठता है कि प्रभास ही 'आदिपुरुष' के राघव क्यों बने। इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत से भी एक बातचीत के दौरान सवाल किया गया था।
Image credits: Prabhas Instagram
Hindi
आदिपुरुष के लिए प्रभास थे पहली पसंद
एक बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने कहा था, “जब मैं राघव का कैरेक्टर लिख रहा था तो मेरे दिमाग में सिर्फ और सिर्फ प्रभास ही चल रहे थे। वे मुझे काफी सम्मोहक लगे।”
Image credits: Prabhas Instagram
Hindi
...तो ओम राउत ना बनाते 'आदिपुरुष'
ओम राउत ने बातचीत में आगे कहा था, "अगर प्रभास ना होते तो मैं यह फिल्म ना बनाता। उन्होंने जिस तरह से यह रोल निभाया, वह दिव्य है।"
Image credits: Prabhas Instagram
Hindi
ओम राउत ने गिनाईं प्रभास की ख़ूबियां
ओम राउत ने प्रभास की खूबियां गिनाते हुए कहा था, "वे एकदम परफेक्ट हैं। उनकी आंखें काफी गहरी हैं। उनका रुख, उनका तरीका, मैं उनमें आदिपुरुष देख सकता था।"
Image credits: Prabhas Instagram
Hindi
प्रभास ने पहली बार निभाया पौराणिक रोल
यह पहला मौका है, जब प्रभास पर्दे पर किसी पौराणिक किरदार को जीते नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने कभी कोई इस तरह का किरदार नहीं निभाया।