कियारा आडवाणी ने फ्लॉन्ट किया स्टाइलिश बैग, इतने लाख रुपए किए खर्च
Hindi

कियारा आडवाणी ने फ्लॉन्ट किया स्टाइलिश बैग, इतने लाख रुपए किए खर्च

पार्टी में पहुंचीं कियारा
Hindi

पार्टी में पहुंचीं कियारा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को बीती रात (5 जून) 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद एक पार्टी में जाते हुए स्पॉट किया गया।

Image credits: varindertchawla
स्टाइलिश लुक में नजर आईं कियारा
Hindi

स्टाइलिश लुक में नजर आईं कियारा

इस दौरान कियारा आडवाणी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं।

Image credits: varindertchawla
बेहद खूबसूरत लगीं कियारा
Hindi

बेहद खूबसूरत लगीं कियारा

कियारा ने व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप के साथ डिफरेंट स्टाइल की स्कर्ट कैरी कर रखी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।

Image credits: varindertchawla
Hindi

कियारा ने कैरी किया यूनिक बैग

इसके साथ कियारा ने नियोन कलर का हैंडबैग ले रखा था, जो काफी स्टाइलिश लग रहा था।

Image credits: varindertchawla
Hindi

लाखों का है कियारा का बैग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा के इस हैंडबैग की कीमत 2.1 लाख रुपए बताई जा रही है।

Image credits: varindertchawla
Hindi

यूजर्स का रिएक्शन

अब जब से फैंस को इस बैग की कीमत पता चली है। तब से वो सोशल मीडिया पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

Image credits: varindertchawla
Hindi

ट्रोलर्स के निशाने पर कियारा

लोगों का कहना है कि जितने का कियारा ने बैग लिया है, उतनी तो आम आदमी की साल भर की कमाई होती है।

Image credits: varindertchawla
Hindi

कियारा के पास है बैग का तगड़ा कलेक्शन

आपको बता दें कियारा के पास हैंड बैग्स का काफी तगड़ा कलेक्शन है। वो अक्सर महंगे-महंगे बैग्स को कैरी करती हुई नजर आती हैं।

Image credits: varindertchawla

इन 5 एक्टर्स ने दिए सबसे ज्यादा रेप सीन, एक ने तो 250 बार लूटी अस्मत

SHOCKING : सारा अली खान-विक्की कौशल की फिल्म की कमाई में भारी घोटाला

सेलेब्स ने दिखाया अपना ग्लैमरस लुक, देखें सोशल मीडिया की टॉप PHOTOS

समोसा बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, जानें बेटी को कैसे बनाया TOP सिंगर