'आदिपुरुष' में राघव यानी भगवान राम का किरदार 'बाहुबली' फेम प्रभास ने निभाया है, जिन्हें पहले ट्रेलर में देखने के बाद दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
एक्ट्रेस कृति सेनन 'आदिपुरुष' में जानकी यानी माता सीता के रोल में नजर आ रही हैं। अब तक उनके जितने भी लुक आए हैं, उन्हें दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है।
'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में नजर आए सनी सिंह 'आदिपुरुष' में लक्ष्मण के रोल में दिखाई दे रहे हैं।
ओम राउत की पिछली फिल्म 'तान्हाजी' में बतौर विलेन दिखे सैफ अली खान 'आदिपुरुष' में लंकेश या लंका के राक्षस राजा रावण का रोल निभा रहे हैं।
बजरंग यानी महाबली हनुमान का किरदार अभिनेता देवदत्त नागे निभा रहे हैं, जिन्हें पहले 'सत्यमेव जयते' और 'तान्हाजी जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
रिपोर्ट्स की मानें तो रावण के बड़े बेटे मेघनाद यानी इंद्रजीत का रोल अभिनेता वत्सल सेठ निभा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म 'टार्जन : द वंडर कार' में अजय देवगन के बेटे का किरदार निभाया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'आदिपुरुष' की बाक़ी स्टारकास्ट में एक्ट्रेस सोनल चौहान और तृप्ति तोरडमल जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।