700 करोड़ में बनी 'आदिपुरुष', जानिए किस एक्टर ने निभाया किसका किरदार?
Bollywood Jun 06 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
'आदिपुरुष' में प्रभास बने राघव
'आदिपुरुष' में राघव यानी भगवान राम का किरदार 'बाहुबली' फेम प्रभास ने निभाया है, जिन्हें पहले ट्रेलर में देखने के बाद दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
जानकी के रोल कृति सेनन
एक्ट्रेस कृति सेनन 'आदिपुरुष' में जानकी यानी माता सीता के रोल में नजर आ रही हैं। अब तक उनके जितने भी लुक आए हैं, उन्हें दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है।
Image credits: Instagram
Hindi
लक्ष्मण के किरदार में दिख रहे सनी सिंह
'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में नजर आए सनी सिंह 'आदिपुरुष' में लक्ष्मण के रोल में दिखाई दे रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सैफ अली खान ने किया लंकेश का रोल
ओम राउत की पिछली फिल्म 'तान्हाजी' में बतौर विलेन दिखे सैफ अली खान 'आदिपुरुष' में लंकेश या लंका के राक्षस राजा रावण का रोल निभा रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बजरंग बने देवदत्त नागे
बजरंग यानी महाबली हनुमान का किरदार अभिनेता देवदत्त नागे निभा रहे हैं, जिन्हें पहले 'सत्यमेव जयते' और 'तान्हाजी जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
Image credits: Instagram
Hindi
इंद्रजीत के रोल में वत्सल सेठ
रिपोर्ट्स की मानें तो रावण के बड़े बेटे मेघनाद यानी इंद्रजीत का रोल अभिनेता वत्सल सेठ निभा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म 'टार्जन : द वंडर कार' में अजय देवगन के बेटे का किरदार निभाया था।
Image credits: Instagram
Hindi
आदिपुरुष में इनकी भी अहम् भूमिका
रिपोर्ट्स की मानें तो 'आदिपुरुष' की बाक़ी स्टारकास्ट में एक्ट्रेस सोनल चौहान और तृप्ति तोरडमल जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।