Adipurush के मेकर्स का बिग डिसीजन, हर थिएटर में इसलिए 1 सीट बुक रहेगी भगवान हनुमान के नाम

Published : Jun 06, 2023, 11:08 AM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 11:27 AM IST
adipurush team to dedicate 1 seat in every theatre to lord hanuman

सार

Adipurush Release.प्रभास की आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही। मेकर्स ने घोषणा की है कि वे लोगों की आस्था के सम्मान में हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान को समर्पित करेंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म की टीम ने रिलीज से पहले एक घोषणा की है कि आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट का टिकिट नहीं बेचा और यह खाली रहेगी। दरअसल, यह सीट भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी। मेकर्स के यह डिजीसन लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया है। आपको बता दें कि ओम राउत की फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है। मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत कर दी है। फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

 

 

Adipurush रिलीज से पहले मेकर्स की बड़ी घोषणा

फिल्म Adipurush की रिलीज से पहले निर्माताओं ने घोषणा की है कि हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी। हर स्क्रीनिंग में सीट अनसोल्ड रहेगी। उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर कहा- "जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान दिखाई देते हैं। यह हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रभास की राम अभिनीत फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग करने वाला हर थिएटर भगवान हनुमान के लिए एक सीट बिना बेचे रिजर्व करेगा। राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने के लिए इस महान कार्य की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की। हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में आदिपुरुष को बड़ी भव्यता के साथ देखना चाहिए।"

700 करोड़ के बजट में बनी है Adipurush

डायरेक्र ओम राउत ने फिल्म आदिपुरुष को 700 करोड़ के बजट में तैयार किया है। यह भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक फिल्म है। फिल्म में इमोशन, एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में जबरदस्त VFX का यूज किया किया है।

मंगलवार को रिलीज होगा Adipurush का दूसरा ट्रेलर

फिल्म Adipurush का एक ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। मंगलवार को मेकर्स इसका दूसरा ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं, जो एक्शन से भरपूर होगा। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट तिरुपति में होगा। फिल्म की टीम तिरुपति पहुंच चुकी हैं।

 

ये भी पढ़ें...

तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रभास, इतने बजे रिलीज होगा Adipurush का 2nd ट्रेलर

SHOCKING खुलासा : सारा-विक्की कौशल की फिल्म की कमाई में भारी हेराफेरी

समोसा बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, जानें बेटी को कैसे बनाया TOP सिंगर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर