कार्तिक आर्यन ने जुहू इलाके की जिस बिल्डिंग में नया अपार्टमेंट खरीदा है, उसी बिल्डिंग में उनकी फैमिली का भी एक अपार्टमेंट है। बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट के लिए कार्तिक ने 1.05 करोड़ रुपए की तो स्टाम्प ड्यूटी अकेली चुकाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) की सफलता का जश्न मना रहे कार्तिक आर्यन (Kaartik Aaryan) ने मुंबई में नया घर खरीदा है। बताया जा रहा है कि कार्तिक ने जुहू में जो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, उसकी कीमत लगभग 17.5 करोड़ रुपए है। ख़बरों की मानें तो कार्तिक आर्यन का यह नया अपार्टमेंट जुहू के एक पॉश लोकेलिटी में स्थित सिद्धि विनायक नाम की बिल्डिंग में है। यह वहीं बिल्डिंग है, जहां कार्तिक के परिवार का भी एक अपार्टमेंट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जहां कार्तिक ने इस अपार्टमेंट के 17.50 करोड़ रुपए चुकाए हैं, वहीं इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू 7.49 करोड़ रुपए है।
कार्तिक को एक लाख/वर्गफीट से ज्यादा का पड़ा अपार्टमेंट
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, कार्तिक आर्यन को अपने इस नए फ़्लैट की डील 109814 रुपए प्रति वर्गफीट के हिसाब से हुई है। इसके अलावा उन्हें 1.05 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी अलग से चुकानी पड़ी है। यह प्रॉपर्टी कार्तिक ने जयेश दोषी नाम के शख्स से खरीदी है। बात अपार्टमेंट की करें तो इसमें उन्हें दो पार्किंग स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। रिपोर्ट में यह दावा भी किया जा रहा है कि 30 जून को कार्तिक की रजिस्ट्री हुई है और उन्हें डॉक्युमेंट्स सौंप दिए गए हैं।
बीते 12 साल से फिल्मों में एक्टिव है कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2011 में डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसका प्रदर्शन एवरेज रहा था। उनकी पहली हिट फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' थी। बाद में उन्होंने 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी', 'पति पत्नी और वो' और 'भूल भुलैया 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। कार्तिक पिछली बार 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए, जो फिलहाल सिनेमाघरों में स्क्रीन हो रही है। 29 जून को रिलीज हुई 'सत्यप्रेम की कथा' ने अब तक बॉक्स ऑफिस लगभग 38.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।
और पढ़ें…
72 Hoorain Day 1 Collection: पहले दिन 72 लाख का आधा भी ना कमा सकी अशोक पंडित की फिल्म ‘72 हूरें’