BO पर धमाल करेगी Chandu Champion, पहले दिन इतना कमाएगी कार्तिक आर्यन की मूवी

Chandu Champion Day 1 Prediction. कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही जबरदस्त लाइमलाइट में बनी हुई है। इतना ही नहीं ये पहली दिन कितना कमा सकती इसका आंकड़ा सामने आया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क.कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है। डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म के लिए कार्तिक ने काफी मेहनत की है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक धांसू खबर सामने आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स ने चंदू चैंपियन के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर अपनी राय दी है और अनुमान लगाया है कि यह कितना कलेक्शन करेगी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन करीब 8 से 10 करोड़ का बिजनेस करेगी। हालांकि, अभी एडवांस बुकिंग जारी है और यह आंकड़ा और ज्यादा भी हो सकता है।

कब रिलीज हो रही कार्तिक आर्यन की Chandu Champion

Latest Videos

कार्तिक आर्यन की फिल्म Chandu Champion 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कार्तिक लगातार फिल्म के प्रमोशन में बिजी है और कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में की गई, जिसमें कई बॉलीवुड शामिल हुए थे। वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि चंदू चैंपियन कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर भी फिल्म की अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि स्पोर्ट्स ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजीट के साथ शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा- कार्तिक आर्यन एक शानदार एक्टर है, जिसे सभी पसंद करते हैं। चंदू चैंपियन के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कुछ समय बाद एक बड़ी फिल्म आ रही है। कबीर खान ने इसे दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प भी बनाया है। ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करेंगी। वैसे, अभी तक की बात करें तो कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 उनकी सबसे बड़ी ओपकमिंग फिल्म रही है। मूवी ने पहले दिन 14.11 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Chandu Champion की कास्ट

बात Chandu Champion की कास्ट की करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के साथ भुवन अरोरा,यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, जग्गनाथ पेटकर, विजय राज, पलक लालवानी, भाग्यश्री बोरसे, कार्लोस पेड्रोजा, हेमांगी कवि हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को करीब 140 करोड़ के बजट में तैयार किया है। बता दें कि कार्तिक आखिरी बार 2023 में आई फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था।

ये भी पढ़ें...

खुद के दम पर नहीं दी 1 HIT, फिर भी Disha Patani पर लगा 1000Cr+ का दांव

कितनी है सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की कुल संपत्ति, कौन ज्यादा अमीर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December