Chandu Champion Social Media Review: जोश-जुनून से भरपूर है कार्तिक आर्यन की फिल्म, पहला शो देख ऐसा बोले लोग

स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का सोशल मीडिया रिव्यू..

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में कार्तिक ने अपनी जबर्दस्त एक्टिंग से क्रिटिक्स और फैंस का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कार्तिक के फैंस फिल्म को लेकर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं।

जहां एक यूजर ने लिखा, ‘चंदू चैंपियन 2024 का एक असाधारण स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो मुरलीकांत पेटकर की कहानी को ईमानदारी से बताता है। कार्तिक आर्यन इस रोल से चमक रहे हैं। दूसरा पार्ट थोड़ा धीमा होने के बावजूद, इसकी शक्तिशाली कहानी और ग्रैंड प्रोडक्शन इसे जरूर देखने लायक बनाता है।’

Latest Videos

 

दूसरे ने लिखा, ‘चंदू चैंपियन का अर्ली रिव्यू यह है कि यह एक अच्छी फिल्म है।’

 

वहीं कुछ लोगों ने सिनेमाघर से कार्तिक आर्यन के फिल्म के सीन की एक तस्वीर शेयर करते हुए उसे 3 स्टार दिया है।

 

इसके साथ ही कार्तिक की एक्स अनन्या पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्तिक आर्यन की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आउटस्टैंडिंग, यकीन मानिए, आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। फिल्म की पूरी टीम और क्रू ने जबरदस्त काम किया है।’

मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है 'चंदू चैंपियन'

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन की मेहनत का अंदाजा आप उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर लगा सकते हैं। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने प्रोड्यूस किया है। वहीं कबीर खान दने इसे डायरेक्ट किया है। आपको बता दें 'चंदू चैंपियन' लगभग 140 करोड़ रुपए में बनी है।

और पढ़ें..

Chandu Champion Review: कमाल-धमाल एक्टिंग, गजब का डायरेक्शन, छा गए कार्तिक आर्यन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal