दिल छू लेगी अजय देवगन-तब्बू की अनोखी प्रेम कहानी, Auron Mein Kahan Dum Tha ट्रेलर OUT

Published : Jun 13, 2024, 02:33 PM ISTUpdated : Jun 13, 2024, 02:48 PM IST
film auron mein kahan dum tha trailer out

सार

Auron Mein Kahan Dum Tha Trailer. अजय देवगन-तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। डायरेक्टर नीरज पांडे की यह फिल्म इसी साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवा की ट्रेलर अजय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की मोस्ट अवेटेड फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म एक अनोखी प्रेम कहानी लेकर दर्शकों के सामने आ रही है। फिल्म का ट्रेलर रोमांस, इमोशन्स और जज्बातों से भरा पड़ा है। अजय ने मूवी ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन कहते हैं- 'जब दिल में धुंआ उठा, तब बरसात का मौसम था। सौ दर्द दिए उसने जो दर्द का मलहम था। हमने ही सितम ढाए हमने ही कहर तोड़े.. दुश्मन थे हमी अपने…औरों में कहां दम था'।

 

 

क्या है Auron Mein Kahan Dum Tha के ट्रेलर में

अजय देवगन की फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha का ट्रेलर काफी इमोशनल करने वाला है। ट्रेलर में तब्बू और अजय की इंटेंस लव स्टोरी में एक शॉकिंग ट्विस्ट भी देखने को मिल रहा है। दोनों के बीच की नजदीकियां, दूरियां और फिर दिलों में प्यार पनपना देखने वालों में इनोशन्स भर देता है। ट्रेलर की शुरुआत दो कपल्स के सीन से होती है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं। इसके बाद यंग अजय देवगन का रोल कर रहे शांतनु महेश्वरी और यंग तब्बू का रोल कर रही सई मांजरेकर नजर आते हैं। दोनों के रोमांस में अचानक ट्विस्ट आता है और जेल में अजय को दिखाया जाता है। ट्रेलर में आगे दिखाया कि जेल से बाहर आने के बाद अजय अपने पुराने प्यार से मिलता है, जिसकी शादी हो चुकी है। क्या दोनों दोबारा एक हो पाते हैं, क्या अजय फिर से हिंसक बन जाएंगे या फिर अपने प्यार के लिए कुर्बानी देगा, यह तो फिल्म देखने के बाद क्लियर होगा।

कब रिलीज होगी Auron Mein Kahan Dum Tha

अजय देवगन-तब्बू की फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय-तब्बू के साथ शांतनु महेश्वरी, सई मांजरेकर, जिम्मी शेरगिल भी लीड रोल में है। आपको बता दें कि अजय-तब्बू ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं।

ये भी पढ़ें...

Anupama TWISTS: अनु-अनुज नहीं बल्कि ये शख्स फोड़ेगा इस जालसाज का भांडा

GHKKPM भयानक तूफान: इस शख्स ने रची सवि-ईशान को बम से उड़ाने की साजिश

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें