लीक हुआ Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal का वेडिंग कार्ड, जानें क्या है इसमें खास

Published : Jun 13, 2024, 10:51 AM IST
sonakshi sinha zaheer wedding couple confirm wedding in leaked audio marriage card

सार

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Card. सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध रहे हैं। पिछले कुछ दोनों से दोनों की शादी को लेकर बी-टाउन में जबरदस्त चर्चा हो रही है। इसी बीच कपल की शादी की वेडिंग कार्ड लीक हुआ है, जो ऑडियो फॉर्म में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने रजिस्टर मैरिज कर ली है, वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा कि कपल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन्हीं सब खबरों की बीच दोनों की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। हालांकि, यह कार्ड ऑडियो फॉर्म में है, जिसमें सोनाक्षी-जहीर की आवाज सुनाई दे रही है और दोनों अपने दोस्तों से उनकी खुशी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं। आइए, जानते हैं आखिर क्या है सोनाक्षी-जहीर के ऑडियो वेडिंग कार्ड में...

 

 

सोनाक्षी-जहीर का ऑडियो वेडिंग कार्ड

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के ऑडियो वेडिंग को सुनने के बाद लग रहा है कि कपल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहा हैं। दोनों ही अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइडेट हैं। शादी के इस कार्ड में एक ऑडियो क्यूआर कोड भी शामिल है, जिसमें सोनाक्षी-जहीर का मैसेज है। ऑडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है। इसमें शुरुआत में सोनाक्षी बोल रही है- "हमारे सभी हिप, टेक सैवी, जासूस फ्रेंड्स और परिवार को, जो इस पेज पर आने में सफल रहे उन्हें हाय। फिर जहीर आगे कहते हैं- पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारी खुशियां, प्यार, हंसी और कई रोमांचक पल हमें यहां तक साथ लाया। फिर सोनाक्षी आगे कहती है यह पल जहां एक-दूसरे के गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड होने से लेकर एक-दूसरे के पति और पत्नी बनने तक का समय है। फिर सोनाक्षी-जहीर कहते है फाइनली ये सेलिब्रेशन आपके बिना पूरा नहीं हो सकता। इसलिए 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं, उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करें। जल्द मिलते हैं।"

शिल्पा शेट्टी के रेस्त्रां में होगी पार्टी

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की पार्टी शिल्पा शेट्टी के रेस्त्रां बास्टियन में होगी। वेडिंग कार्ड पर रात 8 बजे का टाइम डला है और ड्रेस कोड फॉमल्स और फेस्टिव लिखा है। साथ ही लिखा है लाल रंग के कपड़े न पहने। कार्ड पर ऊपर लिखा हुआ है-अफवाहें सच थीं।

क्या रजिस्टर मैरिज करेंगे सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल

जूम को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के एक करीबी ने बताया था कि दोनों रजिस्टर मैरिज करेंगे और 23 जून को रिसेप्शन पार्टी होगी। सूत्र ने यह भी बताया कि उन्हें 23 जून की शाम को कपल के साथ सेलिब्रेट करने के लिए इन्वाइट किया है, लेकिन दोनों की शादी की जानकारी नहीं है। सूत्र ने यह भी संभवना जताई है कि दोनों शायद पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं या 23 जून की सुबह ऐसा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…

कितनी है सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की कुल संपत्ति, कौन ज्यादा अमीर?

खुद के दम पर नहीं दी 1 HIT, फिर भी Disha Patani पर लगा 1000Cr+ का दांव

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें