27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा फौजा.. सनी देओल ने इस अंदाज में की Border 2 की घोषणा

Published : Jun 13, 2024, 11:34 AM IST
Sunny Deol Announce Border 2

सार

Sunny Deol Announce Border 2. सनी देओल ने कुछ मिनट पहले अपनी फिल्म बॉर्डर 2 की घोषणा ट्विटर के जरिए की। उन्होंने एक वॉइज वीडियो शेयर कर बताया कि बॉर्डर 2 बनने जा रही है। हालांकि, यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी रिवील नहीं हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म बॉर्डर (Border) की रिलीज हो 27 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर जेपी दत्ता की यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर किया था। बॉर्डर उस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही थी। बॉर्डर के 27 साल पूरे होने पर सनी ने इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वॉइज वीडियो शेयर कर बॉर्डर 2 (Border 2) की घोषणा की। फिल्म की घोषणा होते ही फैन्स का उत्साह सातवें आसमान पर है। आपको बता दें कि कई दिनों से बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा हो रही थी।

 

 

सनी देओल की Border 2

जेपी दत्ता की वॉर फिल्म बॉर्डर ने गुरुवार (13 जून) को 27 साल पूरे किए। इस विशेष अवसर पर सनी देओल ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा की, जिसमें कर्तव्य, बलिदान और देश के प्रति प्रेम की भावनाओं को दिखाया। सनी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं- "27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है फिर से।" सनी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा- "एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म, #बॉर्डर2, यह भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित होगी।"

जल्द ही घोषित होगी Border 2 की रिलीज डेट

सनी देओल ने Border 2 की घोषणा के साथ फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई है। कहा जा रहा है कि मेकर्स जल्दी ही मूवी की रिलीज डेट के साथ स्टारकास्ट की घोषणा भी करेंगे। आपको बता दें कि 2023 में आई सनी की फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों को हिलाकर रख दिया था। फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिलहाल वे अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें उनके साथ प्रिटी जिंटा लीड रोल में है। आमिर खान इस फिल्म को बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

YRKKH महा ALERT: ये शख्स अरमान को मारेगा तमाचे, फिर जो हुआ चौंका देगा

खुद के दम पर नहीं दी 1 HIT, फिर भी Disha Patani पर लगा 1000Cr+ का दांव

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी