Chandu Champion Review: कमाल-धमाल एक्टिंग, गजब का डायरेक्शन, छा गए कार्तिक आर्यन

Chandu Champion Review. कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को शुरुआत में ही अच्छे रिव्यू मिले। फिल्म का डायरेक्शन तो शानदार है ही साथ ही कार्तिक की एक्टिंग धमाकेदार है। नीचे पढ़ें फिल्म का रिव्यू…

 

Rakhee Jhawar | Published : Jun 14, 2024 5:41 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) शुक्रवार को सिनेमाघरो में रिलीज हुई। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आपको बता दें कि डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म चंदू चैंपियन की कहानी देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का रोल प्ले किया है। उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि कार्तिक फिल्म रिलीज के साथ हर तरफ छा गए। नीचे पढ़ें मूवी रिव्यू...

Latest Videos

क्या है चंदू चैंपियन की कहानी

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म चंदू चैंपियन एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें मुरलीकांत पेटकर की कामयाबी और असफलताओं को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म की शुरुआत बुढ़े मुरली से होती है, जो पुलिस स्टेशन में है और पुलिसवालों को अपनी कहानी सुना रहा है। इस दौरान वो पुलिसवालों को बताता है कि 40 साल बाद भी वो क्यों अर्जुन पुरस्कार पाने का हक रखता है। इसके बाद कहानी फ्लैशबैक में जाती है और यहां से शुरू होती है मुरली की जिंदगी। महाराष्ट्र के एक गांव में जन्मा एक लड़का बचपन से ही ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहता है। वो पहलवानी सीखता और सेना में मुक्केबाजी की ट्रेनिंग लेता है। इसमें दिखाया कि कैसे मुरली सेना में भर्ती होता है, कैसे उसे गोलियां लगती है, वो पैरालाइल्ड हो जाता है, लेकिन इतना सब होने के बाद भी उसकी हिम्मत नहीं हारती। वो ठीक होता है अपने जोश-जज्बे को कायम रखते हुए पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाता है। उसकी जिंदगी में जो तूफान आए, परेशानियां, जिससे वो जूझा और फिर इनसे कैसे उसने पार पाया.. ये जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी।

कैसी है कार्तिक आर्यन की एक्टिंग

कार्तिक आर्यन ने फिल्म चंदू चैंपियन के लिए खुद को जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया। स्क्रीन पर उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है। मुरलीकांत पेटकर का रोल करने के लिए कार्तिक ने अपने एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज पर काफी काम किया है। फिल्म रिलीज के साथ ही कार्तिक के काम की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, बात फिल्म के डायरेक्शन की करें तो कबीर खान ने काफी अच्छा काम किया है। फिल्म में बॉक्सिंग रिंग और वॉर वाले सीक्वेंस बेहतरीन है। इसके साथ ही फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी धमाल की है। वैसे, फिल्म की कहानी 50 से 60 साल पुरानी, इसे उस दौरान का दिखाने के लिए स्क्रीन पर कबीर खान की मेहनत दिख रही है। फिल्म में जिस बच्चे ने कार्तिक का यंग रोल निभाया वह शानदार है। वैसे,फिल्म का पहला भाग बेहतरीन है वहीं दूसरा पार्ट थोड़ा धीमा है। कुछ जगह ऐसा लगा कि सीन्स को बेवजह खींचने की कोशिश की गई। हालांकि, आखिरी 20 मिनट ने सारी कमियों पर पर्दा डाल दिया। कुल मिलाकर फिल्म का निर्देशन, एक्टिंग, पटकथा सभी कमाल हैं।

फिल्म चंदू चैंपियन देखें या नहीं

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन देश के वंडर ब्वॉय फ्रॉम इंडिया कहलाने वाले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी है। फिल्म के जरिए उनकी जर्नी दिखाई गई है। वहीं, कार्तिक का काम भी शानदार है। अगर आप कार्तिक के फैन है और नया कुछ देखना चाहते हैं तो फिल्म देखने जरूर जाए।

ये भी पढ़ें...

आने वाली 8 फिल्मों की जानें नई रिलीज डेट, मचेगा BOX OFFICE पर कोहराम

सोनाक्षी सिन्हा ही नहीं ये 8 हसीनाएं भी पति से उम्र में है कई साल बड़ी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts