इमोशन-ड्रामा और रोमांस से भरा है कार्तिक आर्यन-कियारा अडवाणी की Satya Prem Ki Katha का टीजर, इस दिन होगी रिलीज

Published : May 18, 2023, 11:46 AM ISTUpdated : May 18, 2023, 12:10 PM IST
kiara advani film satya prem ki katha teaser out

सार

Kartik Aaryan Film Satya Prem Ki Katha. कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म सत्य प्रेम की कथा का टीजर गुरुवार को रिलीज हुआ। इसी के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की गई है। बता दें कि फिल्म इसी साल 29 जून को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satya Prem Ki Katha) का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, फिल्म का टीजर सामने आ चुका है। इसके साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। बता दें कि फिल्म इसी साल 29 जून को रिलीज होगी। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर लिखा- आंसू उसके हो पर आंखे मेरी हो... #SatyaPremKiKatha #29thJune. सामने आए टीजर में इमोशन, ड्रामा और रोमांस देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वांस और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। इस फिल्म को 70 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

 

 

जाने क्या है Satya Prem Ki Katha के टीजर

कार्तिक आर्यन की फिल्म Satya Prem Ki Katha का टीजर एक डायलॉग से शुरू होता है। झील, हरी-भरी वादियां, रोमांस, फेरे और इमोशन के बीच कार्तिक कहते हैं- बातें जोकभी पूरी ना हो, वादें जो अधूरे ना हो, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखे जो कभी नम ना हो, और अगर हो तो बस इतना जरूर हो- आंसू उसके हो पर आंखें मेरी हो। टीजर काफी इमोशन्स से भरा पड़ा है। फिल्म के टीजर पर फैन्स जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- इंतजार नहीं हो रहा जल्दी फिल्म रिलीज करो। एक ने लिखा- कार्तिक हर फिल्म के साथ और होगतर कर रहे हैं। एक बोला- 29 जून तक इंतजार नहीं कर सकता। एक अन्य ने लिखा- आंसू उसके हो पर आंखें मेरी हो... बहुत ही शानदार डायलॉग है।

फिर साथ दिखेंगे कार्तिक आर्यन-कियारा अडवाणी

कार्तिक आर्यन-कियारा अडवाणी फिल्म सत्य प्रेम की कथा के साथ एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके पहले उन्होंने फिल्म भूल भुलैया 2 में साथ काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस वक्त ब्लॉकबस्टर हुई थी जब बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की फिल्म फ्लॉप हो रही थी। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 260 करोड़ का कलेक्शन किया था। आपको बता दें कि इस साल आई कार्तिक का फिल्म शहजादा फ्लॉप रही। अब उन्हें सत्य प्रेम की कथा से काफी उम्मीदें हैं।

 

ये भी पढ़ें...

पहले की ऐश्वर्या राय की नकल फिर मारी आंख, उर्वशी रौतेला के Cannes Look

बॉलीवुड की इस हसीना के कपड़े देख उड़े सबके होश, Cannes से 10 PHOTOS

तारक मेहता के जेठालाल से सीखे बिना जिम जाए वजन कम करने का फंडा

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी