
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kartik Aaryan traveled by metro train to avoid Mumbai traffic । बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) ने हाल ही में मेट्रो ट्रेन से सफर किया। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। जानकारी के मुताबिक मुंबई के हैवी ट्रेफिक से बचने के लिए उन्होंने मेट्रो की राह पकड़ी थी। कई पैपराज़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है। ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बेहद कूल लुक में दिखे कार्तिक आर्यन
ब्लैक टी-शर्ट ब्ल जींस और व्हाइट स्नीकर्स पहने कार्तिक ने बहुत आराम से फैंस को बीच खुद को ढाल लिया। वायरल वीडियो में कार्तिक को अपने फैंस के साथ बेहद कंफर्टेबल होकर पोज देते देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन ने इस दौरान मेट्रो में साथी पैंसेजर्स के साथ बहुत ही शालीनता से बात की । उन्होंने अपने हर फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई।
कार्तिक आर्यन को फैंस ने बताया डाउन टू अर्थ
कार्तिक आर्यन का मेट्रों में सफर का ये वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इंटरनेट यूजर्स ने इसपर जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं। ज्यादातर नेटीजन्स ने एक्टर को बेहतरीन एक्टर के साथ शानदार पर्सनाल्टी भी बताया है। एक शख्स ने लिखा, गॉड व्लैस यू कार्तिक आर्यन।
कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कार्तिक आर्यन इस समय अपनी अपकमिंग मूवी भूल भुलैया 3 के काम में व्यस्त हैं, इसमें तृप्ति डिमरी की भी एंट्री हुई है। हॉरर-कॉमेडी फिल्म में सबसे पहले मंजुलिका की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन भी इस फ्रेंचाइजी में वापसी कर रही हैं।
कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन की रिलीज का भी इंतज़ार कर रहे हैं। इस मूवी को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। यह मूवी 14 जून को थिएटर में रिलीज़ होगी । वहीं कार्तिक की पाइप लाइन में विशाल भारद्वाज की सपना दीदी भी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।