
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की बहन डॉ. कृतिका तिवारी ने शादी कर ली है। यह शादी कार्तिक के होम टाउन ग्वालियर में हुई। वहीं अब शादी के बाद कार्तिक ने अपनी बहन की कई अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा है। इन फोटोज में कार्तिक स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच हाथ जोड़कर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक और प्यारी तस्वीर में वो अपनी बहन के लिए फूलों की चादर पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं आखिरी तस्वीर एक खूबसूरत फैमिली फोटो है, जिसमें कार्तिक और कृतिका की मां माला तिवारी भी हैं।
कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ दिन ऐसे होते हैं जो चुपचाप आपकी दुनिया बदल देते हैं। आज उनमें से एक दिन था। अपनी किकी को दुल्हन के रूप में देखकर ऐसा लगा जैसे सालों को पल में बदलते हुए देख रहा हूं। किकी, मैंने तुम्हें उस छोटी बच्ची से बढ़ते हुए देखा है, जो हर जगह मेरे पीछे दौड़ती थी, इस खूबसूरत दुल्हन में, जो आज इतनी खुशी और ताकत के साथ अपने नए जीवन में कदम रख रही है। मुझे तुम पर गर्व है कि तुम एक महिला बन गई हो, मुझे तुम्हारी वैल्यूज पर गर्व है और मैं हमारे द्वारा शेयर की गई हर हंसी, लड़ाई, राज और यादों के लिए आभारी हूं। आज, जब तुम आगे बढ़ रही थीं, तो मेरा दिल तुम्हारे साथ रहा। तुम भले ही एक नया चैप्टर शुरू कर रही हो, लेकिन तुम हमेशा मेरी छोटी बहन रहोगी, हमारे परिवार की धड़कन। मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं है कि तुम्हें इस दुर्लभ, जीवन में एक बार मिलने वाला प्यार मिल गया है। ईश्वर करे कि यह नया सफर तुम्हें वो सब कुछ दे, जिसका तुमने कभी सपना देखा था।’
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19: क्या विकिपीडिया ने फिनाले से पहले ही कर दिया विनर का खुलासा
कार्तिक के इस इमोशनल पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कृतिका ने लिखा, 'एक ही एल्बम में मेरी पूरी दुनिया है। इसे देखकर और एक ही पल में इतने सारे आशीर्वाद गिनकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं।' आपको बता दें कार्तिक की बहन, डॉ. कृतिका तिवारी, एक हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट हैं, जबकि उनके पति, तेजस्वी कुमार सिंह, एक पायलट हैं।