'बिदाई' फेम एक्ट्रेस सारा खान ने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने रामायण के लक्ष्मण (सुनील लहरी) के बेटे कृष पाठक से 5 दिसंबर को विवाह किया। कपल ने 2 महीने पहले कोर्ट मैरिज भी की थी।
'सपना बाबुल का...बिदाई' और 'बिग बॉस 4' से पॉपुलर हुईं सारा खान ने 5 दिसंबर को दूसरी शादी कर ली है। सारा ने रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से हिंदू रीति-रिवाज में शादी की है। सारा खान ने 2 महीने पहले यानी अक्टूबर 2025 में कृष से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद कपल ने एक रिसेप्शन भी होस्ट किया। वहीं अब इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सारा खान ने वेडिंग फोटो शेयर कर कही यह बात
सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो फोटोज शेयर की हैं, इनमें सारा ने रेड कपल के लहंगे में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने हैवी ज्यूलरी से अपने लुक को पूरा किया है। वहीं कृष भी रेड शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोज को शेयर कर सारा ने लिखा, 'क़ुबूल है से सात फेरे तक..हमारे प्यार ने अपनी कहानी खुद लिखी, और हमारी दोनों दुनियाओं ने हां कह दी।' आपको बता दें सारा ने कृष को एक साल तक डेट करने के बाद 6 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज की थी।
ये भी पढ़ें..
Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
सारा-कृष की लव स्टोरी
सारा ने हाल ही में अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि एक साल पहले उनकी कृष से मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। जब उन्होंने कृष की तस्वीर देखी, तो उन्हें तुरंत अपनापन महसूस हुआ। जल्द ही उनकी बातचीत शुरू हो गई और अगले ही दिन उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान सारा ने कृष को साफ-साफ बता दिया कि उन्हें कोई साधारण रिश्ता नहीं चाहिए, बल्कि वो अब घर बसाना चाहती हैं। इसके बाद वो एक-दूसरे को डेट करने लगे और फिर कुछ समय बाद शादी कर ली। आपको बता दें कि सारा की ये दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी 2010 में 'बिग बॉस 4' के घर अली मर्चेंट से की थी। हालांकि, साल भर में ही दोनों का तलाक हो गया था।
