कैटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली है। इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप शेयर करते हुए किया है। वो कई समय से फिल्मों में भी नजर नहीं आई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर में किन फिल्मों को रिजेक्ट किया है।
कैटरीना कैफ ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' से लेकर 'ये जवानी है दीवानी' तक कई फिल्मों के ऑफर को ठुकराया है। कैटरीना कैफ के इन फिल्मों को रिजेक्ट करने के बाद दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और श्रद्धा कपूर ने किया और उनकी किस्मत चमक गई।
28
रॉकस्टार
फिल्म 'रॉकस्टार' के मेकर्स ने रणबीर कपूर के साथ कैटरीना कैफ को ऑफर दिया था, लेकिन जब कैटरीना ने इसे रिजेक्ट कर दिया, तो उन्होंने इसमें नरगिस फाखरी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन कर लिया।
38
हाफ गर्लफ्रेंड
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' अर्जुन कपूर के साथ मेकर्स की पहली पसंद कैटरीना कैफ थीं। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। ऐसे में श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया।
फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में संजय लीला भंसाली की पहली पसंद कैटरीना कैफ थीं, लेकिन किसी कारण उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
58
बाजीराव मस्तानी
कटरीना कैफ को फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के मेकर्स ने दीपिका पादुकोण का रोल ऑफर किया था, लेकिन उस समय वो किसी और फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, इसलिए उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया।
68
गुंडे
फिल्म 'गुंडे' में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आ रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर कैटरीना कैफ को साइन करने की इच्छा जताई थी, लेकिन डेट्स की इश्यू के चलते उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था।
78
चेन्नई एक्सप्रेस
फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के मेकर्स चाहते थे कि शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आएं। हालांकि, जब कैटरीना ने इस ऑफर को रिजेक्ट किया, तब दीपिका पादुकोण को लीड रोल ऑफर हुआ।
88
ये जवानी है दीवानी
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में अयान मुखर्जी रणबीर कपूर के साथ कैटरीना कैफ को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।