कैटरीना कैफ- Vicky Kaushal ने दोस्त की शादी में लूट ली महफिल, देखें तस्वीरें

Published : Apr 20, 2025, 07:34 PM ISTUpdated : Apr 20, 2025, 07:38 PM IST

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की दोस्त की शादी की तस्वीरें वायरल! कैटरीना के हाथों पर 'VK' मेहँदी ने खींचा सबका ध्यान। क्या ये विक्की के नाम का इशारा है?

PREV
18

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ( Katrina Kaif, Vicky Kaushal ) हाल ही में अपनी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में शामिल हुए थे।

28

एक तस्वीर में विक्की और कैटरीना एक दूसरे के बगल में बैठे मुस्कुराएते दिख रहे हैं। फैंस का जिस चीज ने ध्यान खींचा, वह कैटरीना की आर्म्स पर लगी हिना थी, जिस पर लिखा था, VK, जो विक्की के शुरुआती अक्षरों की ओर इशारा करता है।

38

कैटरीना की बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कोहली की शादी की पार्टी पिछले महीने हुई थी। क्रिश्चियन थीम पर हुई शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

48

करिश्मा कोहली की शादी के दिन कैटरीना ने एक बिग फ्लावर वाला एक फ्लेयर्ड, ऑफ-शोल्डर पिंक गाउन पहना था। उन्होंने अपने लुक को हल्के, न्यूड मेकअप से पूरा किया। वहीं, विक्की ब्लैक फॉर्मल थ्री-पीस सूट में हैंडसम दिख रहे थे।

58

एक अन्य तस्वीर में विक्की दुल्हन करिश्मा का हाथ थामे उसे बधाई देते नजर आ रहे थे।

68

एक अन्य  तस्वीर में कैटरीना अपनी फ्रेंड को गले लगाती नजर आ रही थीं।  उन्होंने दुल्हन के साथ सभी ब्राइड्समेड्स ग्रुप के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। 

78

 कैटरीना ने अपनी फैंड करिश्मा को कसकर हग किया। इस दौरान वे थोड़ा इमोशनल भी हो गई थीं। 

88

विक्की कौशल और कैटरीन कैफ ने अपने स्टारडम की परवाह किए बिना सभी दोस्तों के साथ वेडिंग को एंजॉय करते हुए दोस्तों के साथ पोज दिए ।  

Read more Photos on

Recommended Stories