कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की लव स्टोरी, जानिए पहली मुलाक़ात से शादी तक सबकुछ

Published : Sep 15, 2025, 05:21 PM IST

कैटरीना कैफ मां बनने वाली हैं। उन्होंने या उनके पति विक्की कौशल ने अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि उनकी डिलीवरी अक्टूबर या फिर नवम्बर में होगी। पढ़ें दोनों की लव स्टोरी...

PREV
15
पहली बार कहां मिले थे कैटरीना कैफ-विक्की कौशल?

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की पहली मुलाक़ात 2019 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी। विक्की ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे याद नहीं आ रहा कि वह कौन-सा अवॉर्ड फंक्शन था। लेकिन शायद स्क्रीन अवॉर्ड था। मैं उसे होस्ट कर रहा था और मुझे लगता है कि वहां कैटरीना से मेरी पहली मुलाक़ात हुई थी। स्टेज पर आपके कानों पर एक उपकरण होता है. जिस पर आपको लगातार इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं कि ये करो, वो करो। सबकुछ स्क्रिप्टेड होता है। लेकिन स्टेज के पीछे यह पहली बार था, जब हमें फॉर्मली एक-दूसरे से इंट्रोड्यूस कराया गया था।"

इसे भी पढ़ें : मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, जानिए कब देंगी विक्की कौशल के पहले बच्चे को जन्म?

25
क्या कैटरीना कैफ से पहली मुलाक़ात के वक्त नर्वस थे विक्की कौशल?

पिंकविला से बातचीत में जब विक्की कौशल से पूछा गया कि क्या कैटरीना कैफ से मुलाक़ात के पहले वे नर्वस थे तो उन्होंने कहा था, "नहीं, नर्वस क्या होना।" इस दौरान विक्की के साथ उनकी फिल्म 'छावा' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर भी थे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था, "छावा नर्वस होता है क्या।" इसके आगे विक्की ने कैटरीना से पहली मुलाक़ात का अनुभव शेयर किया था औ कहा था, "वे बेहद स्वीट थीं। मुझे नहीं पता था कि वे मुझे जानती थीं। लेकिन वे वाकई बहुत स्वीट थीं।"

35
जोया अख्तर की पार्टी में परवान चढ़ा विक्की-कैटरीना का प्यार

बताया जाता है कि 2019 में ही जोया अख्तर की हाउस पार्टी में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का प्यार परवान चढ़ा था। दोनों पहली बार स्क्रीन पर 2019 में ही फिल्म कैम्पेनियन के टेपकास्ट में साथ दिखे थे, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया था। विक्की ने इस चैनल के इंटरव्यू में अनुपमा चोपड़ा का शुक्रिया अदा किया था, जो अनजाने में उन्हें करीब लाईं।

45
बिना किसी प्लांड मीटिंग के शुरू हुई विक्की-कैटरीना की लव स्टोरी

विक्की कौशल ने राज शमानी से एक बातचीत में कहा था, "पहली कुछ दफा हमारी कोई प्लानिंग नहीं थी। ऐसा कुछ नहीं था कि हम मिलने का प्लान कर रहे हैं या हम बात कर रहे हैं। पहली बार हमने जब बात की तो कैमरे रोल कर रहे हैं और हम एक इंटरव्यू का हिस्सा थे। जाहिरतौर पर हमारे पास एक-दूसरे के नंबर थे और हम अचानक ही एक-दूसरे से टकरा जाते थे। ऐसा कुछ नहीं था। मुझे लगता है कि कुछ चीजें बस होने के लिए होती हैं। कभी-कभी आपको एहसास होता है कि यह सब तमाम मुश्किलों के बावजूद हो रहा है और ऐसा ही हुआ। एक वक्त के बाद हमने सवाल करना और एनालिसिस करना बंद कर दिया और इसके प्रति कमिटेड हो गए।"

55
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी कब हुई?

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेन्स फोर्ट बरवाड़ा में हुई थी। इस शादी की ख़ूब चर्चा रही थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ पिछली बार 2024 में रिलीज हुई 'मेरी क्रिसमस' में दिखाई दी थीं। उन्हें आगे 'जी ले ज़रा' में देखा जा सकता है। विक्की कौशल पिछली बार इसी साल आई 'छावा' में दिखे थे और उनकी अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' 2016 में रिलीज होगी।

Read more Photos on

Recommended Stories