Akshay Kumar ने किया इस हिट फिल्म के सीक्वल का ऐलान, बताया कब आएगी पूरी डिटेल?

Akshay Kumar Announced New Movie: अक्षय कुमार ने 'केसरी' के 6 साल पूरे होने पर नए चैप्टर का ऐलान किया है। 22 मार्च को फिल्म से जुड़ी डिटेल्स शेयर करेंगे। ‘केसरी’ सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी।

Akshay Kumar Upcoming Movie Kesari 2: अक्षय कुमार अपनी हिट फिल्म 'केसरी' की रिलीज के 6 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ना केवल अपनी फिल्म के जश्न की बात कही है, बल्कि यह ऐलान भी कर दिया है कि जल्दी ही वे इस फिल्म का नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है। उन्होंने पोस्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे 'केसरी' के हवालदार ईशर सिंह के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा है, "केसरी के 6 साल का जश्न मना रहे हैं। केसरी की स्प्रिट का जश्न मना रहे हैं। नए चैप्टर का जश्न मना रहे हैं, जो जल्दी ही शुरू होने वाला है।"

'केसरी 2' की डिटेल कब आएगी?

अक्षय कुमार ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें टेक्स्ट भी जोड़ा गया है। इसमें लिखा है, "6 साल पहले...साहस की एक कहानी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। 21 सिखों ने हजारों अफगानियों का मुकाबला किया। संख्या में बेहद कम। घिरे हुए, लेकिन कभी हारे नहीं। वे शेरों की तरह लड़े, वे लीजेंड बन गए। इतिहास ने एक अध्याय लिखा। अब हम आगे बताते हैं। भगवा फिर से उठ खड़ा हुआ है। नई लड़ाई, वही आग। कल।" वीडियो के टेक्स्ट से साफ़ हो रहा है कि अक्षय कुमार 'केसरी 2' की डिटेल 22 मार्च को शेयर करने वाले हैं।

Latest Videos

 

 

'केसरी' की कहानी क्या थी

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'केसरी' की कहानी 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी। इसमें बताया गया था कि कैसे ब्रिटिश इंडियन आर्मी की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सैनिकों ने अफगानिस्तान के 10000 अफरीदी और ओरकज़ई पश्तूनों का डटकर मुकाबला किया था और अपनी अंतिम सांस तक सारागढ़ी के किले पर उन्हें कब्जा नहीं करने दिया था। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, मीर सरवर, अश्विनी भट्ट, विक्रम कोचर, विक्रमजीत सिंह चौहान और संदीप नाहर जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी।

'केसरी' ने कितनी कमाई की थी?

तकरीबन 80 करोड़ रुपए में बनी 'केसरी' ने भारत में 154.41 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। वहीं इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई ग्रॉस 207.09 करोड़ रुपए रही थी। फिल्म का निर्माण करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन, अक्षय कुमार के केप ऑफ़ गुड फिल्म्स ने जी स्टूडियोज और अज़ूरे एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
कनाडा ने भारत सरकार पर लगाया खतरनाक आरोप, एक्सपर्ट ने बताया क्या होगा इसका असर। Abhishek Khare
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
1 मई से ATM से पैसा निकालना भी पड़ेगा महंगा! सीधा आपकी जेब पर असर डालेगा ये बदलाव
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...