John Abraham की वो फिल्म, जो OTT प्लेटफॉर्म्स ने की रिजेक्ट, BO पर आई तो छा गई!

John Abraham Shocking Revelation: जॉन अब्राहम ने खुलासा किया कि 'द डिप्लोमेट' को कई OTT प्लेटफॉर्म्स ने रिजेक्ट कर दिया था। स्टूडियो को भी फिल्म के पोटेंशियल पर भरोसा नहीं था। फिल्म ने सबको गलत साबित किया और अच्छी कमाई की।

John Abraham Movie The Diplomat Rejected By OTT: जॉन अब्राहम की मानें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'द डिप्लोमेट' को कई OTT प्लेटफॉर्म्स ने खरीदने से इनकार कर दिया था। उन्होंने एक हालिया बातचीत के दौरान यह शॉकिंग खुलासा किया है। दरअसल, जॉन अब्राहम 'The Diplomat' के प्रमोशन के चक्कर में एक एंटरटेनमेंट वेबसाआइट से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि कैसे कई OTT प्लेटफॉर्म्स ने रिजेक्ट कर दी थी और इसकी वजह इतनी थी कि इस फिल्म को बनाने वाले स्टूडियो को इसके पोटेंशियल पर ज्यादा भरोसा नहीं था।

‘द डिप्लोमेट’ पर जॉन अब्राहम का बड़ा खुलासा

जॉन ने पिंकविला से बातचीत में कहा, "स्टूडियोज से भरोसा उठ जाता है। इसलिए जब कोई स्टूडियो फिल्म देखता है तो वह इसे OTT को दिखाता है, क्योंकि स्टूडियो इसे OTT चैनल पर भेजकर रिस्क कम करना चाहता है। कुछ OTT चैनल्स ने 'द डिप्लोमेट' को रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि उन्हें यह अच्छी नहीं लगी। उन्होंने फिल्म को खारिज कर दिया और बाहर फेंक दिया।"

Latest Videos

जॉन अब्राहम ने OTT को गलत साबित किया

जॉन अब्राहम आगे कहते हैं, "इस मामले में हमने स्टूडियो को गलत साबित कर दिया। OTT को गलत साबित कर दिया और सबको गलत साबित कर दिया। 'द डिप्लोमेट' के मामले में जो सबसे अच्छी चीज़ हुई, वह यह थी कि इसे लेकर सभी की उम्मीदें जीरो थीं। इसलिए जब आप जीरो से 1-2 पर नहीं, सीधे 10 पर जाते हैं तो लोग कहते हैं, ओह! वाह, यह क्रेजी है। लोग मेरे पास आ रहे हैं और कह रहे हैं कि क्या स्टूडियो को यह पता है कि उन्होंने बीते 10 साल की सबसे अच्छी फिल्म दी है। यह मेरे लिए जीत है।"

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' कमाई

'द डिप्लोमेट' सत्य घटित घटना पर बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम डिप्लोमेट जे.पी. सिंह के रोल में दिख रहे हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस सादिया खतीब हैं। कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, रेवती और अश्विन भट्ट जैसे कलाकारों भी अहम् रोल में हैं। फिल्म का निर्माण जॉन अब्राहम के जे. ए. एंटरटेनमेंट ने भूषण कुमार- कृष्ण कुमार के टी-सीरीज के साथ मिलकर किया है। लगभग 20 करोड़ में बनी यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज हुई है और पहले हफ्ते में 19.45 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन भारत में कर चुकी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मस्जिद-ईदगाह और...', वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने क्लियर किया सारा
ईरान पर भयंकर शर्त और धमकी, ट्रंप ने कहा- डील करो वरना...अब मिडिल ईस्ट में शुरू होगा युद्ध?
बिहार: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चैती छठ का 4 दिवसीय अनुष्ठान
Ravi Kishan को IIFA Award, सांसद ने बताया 34 साल का दर्द, कहा- 'अवार्ड गोरखपुर को समर्पित'
MI vs KKR Highlights: मुंबई पलटन को मिली सीजन की पहली जीत, अश्वनी कुमार डेब्यू ने मचाया कोहराम