क्या Shraddha Kapoor करने जा रही शादी? Viral Video के बाद तेज हुई चर्चा

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रिश्ते ( shraddha kapoor rahul modi relationship ) की चर्चा तेज हो गई है ! एक्ट्रेस ने सबके सामने राहुल को गले लगाकर अफवाहों को हवा दे दी है। अब। फैंस को शादी की अनाउंसमेंट का इंतजार है !

shraddha kapoor rahul modi relationship :  बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बहुत डीसेन्ट एक्ट्रेस मानी जाती हैं। वे ज्यादा लाइम लाइट में भी रहना पसंद नहीं करती हैं। हालांकि इस समय वे अपने बॉय फ्रेंड की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को राहुल मोदी को बेहद टाइट हग करते देखा गया। पब्लिक प्लेस पर उनके द्वारा मोदी को गले लगाने पर फैंस के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं कि अब दोनों जल्द ही अपना रिश्ता ऑफीशियल करने वाले हैं।

श्रद्धा कपूर की फिल्मों का बेसब्री से हो रहा इंतजार

स्त्री 2 (2024) की रिलीज़ के बाद से ही, फैंस बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की नेक्सट मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं स्त्री 3 का दर्शकों को इंतजार है। ऐसी भी अफवाहें हैं कि श्रद्धा, ऋतिक रोशन के साथ कृष 4, रणबीर कपूर के साथ धूम 4 और नागिन मूवी के लिए भी कास्ट कर ली गईं हैं। इस बीच वे रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई हैं,जो एक स्क्रीन राइटर और सपोर्टिंग डायरेक्टर हैं । इस बार तो उन्होंने राहुल मोदी को खुल्लम खुल्ला गले लगाकर अपने प्यार का इजहार कर दिया है।

Latest Videos

श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी को दिया टाइट हग

इससे पहले श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी को कई बार साथ में देखा गया है। इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। हालांकि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है। इस बीच पैपराजी ने दोनों को हग करते हुए देखा है। एक्ट्रेस के फैंस इसे देख खुशी से झ़ूमते हुए दोनों की शादी की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल वायरल क्लिप में श्रद्धा और राहुल एक दूसरे को गले लगाकर गुड बॉय कर रहे हैं। 

 

 

फैंस ने बताई परफेक्ट जोड़ी

श्रद्धा और राहुल के इस वायरल वीडियो पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक नेटीजन्स ने उन्हें स्त्री और पुरुष बताया है। दूसरे ने आशकी 2 का जिक्र करते हुए उन्हें "राहुल की आरोही यार" कहा है...बता दें कि फिल्म में श्रद्धा के किरदार का नाम आरोही था जबकि उनके को-स्टार आदित्य रॉय कपूर का नाम राहुल था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'विपक्ष की संख्या जीरो होगी और टेबल से बात करेंगे' Akhilesh-Stalin को Ravi Kishan ने जमकर सुनाया
डेढ़ साल काम करके 4 लोगों ने तैयार की 4 साड़ी, होश उड़ा देगी एक साड़ी की कीमत
283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे
'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद
'यदुवंश का विनाश निकट है', अखिलेश यादव-कांग्रेस विधायक के बयान पर भयंकर गुस्से में संत समाज