Kesari Chapter 2 की एंट्री 100 करोड़ क्लब में, 10वें दिन की इतनी कमाई!

Published : Apr 27, 2025, 08:14 PM ISTUpdated : Apr 28, 2025, 06:21 AM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने धीमी रफतार से ही सही 10वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। जानिए फिल्म ने 10वें दिन कितनी कमाई की और इसका कुल कलेक्शन कितना हुआ...

PREV
17

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'केसरी चैप्टर 2' ने 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को तकरीबन 8.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन भारत में किया है।

27

इसके साथ ही इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 65.45 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

37

हालांकि, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्टर करण सिंह त्यागी की इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है।

47

दरअसल, 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'केसरी चैप्टर 2' ने ग्रॉस 93.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। इस हिसाब से देखें तो 10वें दिन अकेले भारत में कमाई का आंकड़ा ही इसमें मिलाने के बाद यह 101.65 करोड़ रुपए हो गया है।

57

उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में 'केसरी चैप्टर 2' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म 'जाट' को पटखनी दे देगी। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी 'जाट' ने अभी तक वर्ल्डवाइड 111.75 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

67

बात 'केसरी चैप्टर 2' की करें तो यह फिल्म बताती है कि कैसे सर सी. शंकरण नायर जलियांवाला बाग़ नरसंहार का सच दुनिया के सामने लाए थे और कैसे उन्होंने जनरल डायर को सबके सामने बेनकाब कर दिया था।

77

'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन, अनन्या पांडे, रेजिना कैसेंड्रा और साइमन पैस्ले डे ने भी अहम् भूमिका निभाई है।

Read more Photos on

Recommended Stories