3. धमाल 4 (Dhamaal 4)
अजय देवगन, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, संजीदा शेख और अंजली आनंद की अहम् भूमिका होगी। फिल्म का डायरेक्शन इंद्र कुमार कर रहे हैं। यह फिल्म 2007 में आई सुपरहिट 'धमाल' की सीक्वल है, जिसके पिछले दो पार्ट 'डबल धमाल' (2011) और 'टोटल धमाल' (2019) पहले आ चुके हैं। 'फुल ऑन टोटल धमाल' के नाम से बन रहा चौथा पार्ट 2026 में रिलीज होगा।