Kesari Chapter 2 के 10 धांसू डायलॉग, सुनकर खड़े हो जाते हैं रोंगटे!
अक्षय कुमार और आर. माधवन स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को रिलीज हो गई है। शानदार कहानी के साथ इस फिल्म में कुछ जानदार डायलॉग्स भी हैं। ऐसे ही कुछ डायलॉग्स आप यहां पढ़ सकते हैं...

1. कोर्ट मे सही और गलत नहीं, हार और जीत का फैसला होता।
2. जुल्म करने वाले अंग्रेज गलत हैं तो जुल्म सहकार आवाज़ ना उठाने वाले हिन्दुस्तानी उनसे भी ज्यादा गलत हैं।
3. अब ना पुराने दोस्तों मे दिलचस्पी रही मेरी ना नए बनाने का शौक।
4. कुछ बातों को भूल जाना बेहतर होता है।
5. क्राउन को बचाने का अब बस एक ही रास्ता है...थोड़ा सा सनकी है, पर ही इस अ जीनियस...और वो सिर्फ बोलता नहीं है, दहाड़ता है।
6. 8, 9 11 महीने के बच्चे , जिनकी छातियों मे गोलियां लगी थीं, उनके हाथ मे कौन से हथियार आपने देखे...उनके कड़े या फिर बंद मुट्ठी?
7. क़ानून की यही तो खूबसूरती है कि हर वक्त कोई ना कोई कोई क़ानून तोड़ रहा होता है
8. ये जानवर अब चीखेगा नहीं, गुर्राएगा।
9. आप मुझे गोली मार दीजिए या फांसी पर लटका दीजिए, लेकिन एक बात ध्यान से सुन लीजिए...Get The F#&k Out My Country.
10. मेरा फ्यूचर तो फिर भी व्हिस्की कि बोतल संभाल लेगी, तुम इनके फ्यूचर के बारे मे सोचो।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

