Kesari Chapter 2 Day 9: अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल!

Published : Apr 26, 2025, 11:23 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर हुंकार भरी है। फिल्म ने 9वें दिन बंपर कमाई की। जानिए केसरी चैप्टर 2 के 9 दिन का कलेक्शन...

PREV
16

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी 'केसरी चैप्टर 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी।

26

अक्षय कुमार और आर. माधवन स्टारर इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 46.1 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन कर लिया था। वहीं, दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने बढ़त बनाई और इसने 4.05 करोड़ रुपए की कमाई की।

36

दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। फिल्म ने 9वें दिन 8वें दिन के मुकाबले 72.83 फीसदी की ग्रोथ के साथ तकरीबन 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

46

'केसरी चैप्टर 2' ने भारत में अब तक लगभग 57.15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 90 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

56

'केसरी चैप्टर 2' की कहानी सर चेत्तुर शंकरण नायर के बारे में हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग़ नरसंहार का सच सामने लाने के लिए अंग्रेजी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने जनरल डायर को दुनिया के सामने बेनकाब किया था।

66

फिल्म में अक्षय कुमार ने जस्टिस सी. शंकरण नायर, आर. माधवन ने एडवोकेट नेविल मैककिनले, अनन्या पांडे ने एडवोकेट दिलरीत गिल, रेजिना कैसेंड्रा ने शंकरण नायर की पत्नी पार्वती नायर और साइमन पैसले डे ने जनरल रेजिनाल्ड डायर का रोल निभाया है।

Read more Photos on

Recommended Stories