Andaz Apna Apna Re-Release: सलमान-आमिर की मूवी की 2 दिन की कमाई कितनी?

Published : Apr 26, 2025, 10:41 PM IST

सलमान खान और आमिर खान की 1990 के दशक की कल्ट क्लासिक फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' एक बार थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वो रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

PREV
15

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी 'अंदाज़ अपना अपना' को दोबारा 25 अप्रैल को रिलीज किया गया। थिएटर्स में यह कल्ट कॉमेडी फिल्म पहले दिन 50 लाख रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।

25

सलमान खान और आमिर खान स्टारर 'अंदाज़ अपना अपना' ने री-रिलीज के पहले दिन 25 लाख रुपए की कमाई की थी। जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में महज 5 लाख रुपए का इजाफा हुआ। यानी री-रिलीज के बाद दूसरे दिन इस फिल्म ने 30 लाख रुपए की कमाई की है।

35

'अंदाज़ अपना अपना' री-रिलीज का दो दिन का कुल कलेक्शन 55 लाख रुपए रुपए पहुंच गया है। सलमान खान और आमिर खान की फिल्म होने के नाते इस फिल्म की यह कमाई बेहद कम है।

45

'अंदाज़ अपना अपना' पहली बार 31 साल पहले 4 नवम्बर 1994 को रिलीज की गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त इस फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। फिल्म उस वक्त बुरी तरह फ्लॉप रही थी।

55

'अंदाज़ अपना अपना' में सलमान खान और आमिर खान के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल, शक्ति कपूर, देवेन वर्मा, महमूद, जगदीप, टीकू तलसानिया, हरीश पटेल, शहजाद खान और वीजू खोटे का अभी अहम् रोल था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories